Nepal Protest: नेपाल के डिप्टी पीएम और वित्त मंत्री विष्णु प्रसाद को प्रदर्शनकारियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा... पिटाई की VIDEO आई सामने
नेपाल में चल रहा हिंसक-प्रदर्शन अब काफी तेज हो गया है. Gen-Z के हजारों प्रदर्शनकारियों ने सरकार के कई मंत्रियों के निजी आवास और सरकारी आवास को आग के हवाले कर दिया है. इसके अलावा संसद भवन से लेकर कई अन्य सरकारी भवनों को भी जलाया गया है.
Follow Us:
नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ शुरू हुआ हिंसक प्रदर्शन अब उग्र रूप ले चुका है. सोमवार को पुलिस और सेना के जवानों की गोलियों से 20 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई और 300 से ज्यादा लोग घायल हैं. वहीं मंगलवार सुबह से प्रदर्शनकारियों ने फिर से सड़कों पर उतरकर देश के कई नेताओं, मंत्रियों के आवास और सरकारी भवनों को आग के हवाले कर दिया. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के अलावा कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल को काठमांडू में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है, जो एक गली में अपनी जान बचाते नजर आ रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों ने वित्त मंत्री को जमकर पीटा
बता दें कि नेपाल में Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल को काठमांडू की एक गली में जमकर पीटा है. इसका वीडियो भी सामने आया है, जहां प्रदर्शनकारी उन्हें दौड़ा रहे हैं. इसी दौरान एक प्रदर्शनकारी उन्हें लात मारता है और फिर मंत्री बिष्णु प्रसाद गिर पड़ते हैं. इसके बाद प्रदर्शनकारी उन्हें पकड़कर ले जाने लगते हैं.
Nepal’s Finance Minister Bishnu Prasad Paudel runs as a mob chasea him.
— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) September 9, 2025
The attack occurred as thousands of Gen Z protesters clashed with security forces across the capital, Kathmandu, and other cities. pic.twitter.com/SbMts9LTaK
कौन है विष्णु प्रसाद पौडेल?
नेपाल सरकार के वित्त मंत्री विष्णु प्रसाद पौडेल नेपाल की राजनीति में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व रहे हैं, उनका लंबा राजनीतिक करियर और आर्थिक सुधारों में योगदान रहा है. वर्तमान में वह सरकार में उप प्रधानमंत्री भी हैं.
18 वर्ष की आयु में कम्युनिस्ट पार्टी में हुए शामिल
विष्णु प्रसाद पौडेल 18 वर्ष की आयु में शिक्षण छोड़कर कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हो गए. वह कई बार देश के वित्त मंत्री रहे हैं, इसके अलावा उन्होंने रक्षा मंत्री का भी पद संभाला है और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (CPN-UML) के उपाध्यक्ष भी रहे हैं.
नेपाल के प्रधानमंत्री ने अपने पद से दिया इस्तीफा
नेपाल में उग्र हो रहे प्रदर्शन को देखकर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. खबरों के मुताबिक, उन्हें एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. केपी शर्मा ओली ने अपने इस्तीफे से पहले देश के आर्मी चीफ अशोक सिग्डेल से बातचीत की है. उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि उन्हें अपने पद को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.
संसद और राष्ट्रपति भवन को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले किया
इस बीच खबर है कि प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आग लगा दी है. हजारों की संख्या में लोग संसद भवन के अंदर घुसे हैं, जहां उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की और उसके बाद आग लगा दी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें धुएं का ऊंचा गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके अलावा कई मंत्रियों के घर भी प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दिया है. वहीं सिंह दरबार पर भी प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया है.
pic.twitter.com/W3sTCHGlE6
— Jigar Doshi (@JigarDoshi1978) September 8, 2025
🔥🔥🚨🚨
Nepal ki sansad me pahuche yuva
Dil me aakrosh
Naukri nahi
Social media kam deta hai
Neta buddhe ho gaye
Gen z se disconnected hai
Bangladesh me bhi yahi hua tha
Ab Nepal me
Kya agli baari bharat ki hai?
USA Europe China apne app se har desh ko…
सरकार के मंत्रियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा
नेपाल में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पीएम केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजा गया. इसके अलावा कई अन्य मंत्रियों को भी उनके खुद के और सरकारी आवास से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. पुलिस और सेना के जवान उनकी सुरक्षा में लगे हुए हैं. इन्हें हेलीकॉप्टर के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है.
| नेपाल | संसद भवन | काठमांडू | भ्रष्टाचार | औली सरकार | वोट चोर |
— jiiteender Singh Kalsi (@jiiteender333) September 8, 2025
| Nepal | Sansad bhavan | Gen-Z | Social Media Ban | Coruption | Vote Chor |#Nepal #Nepalprotest #NepalProtests #SocialMediaBan pic.twitter.com/s6VpZ3VIQp
नेपाल के कई हिस्सों में आगजनी, हिंसा और लूटपाट की खबरें
यह भी पढ़ें
नेपाल की राजधानी काठमांडू से शुरू हुआ यह प्रदर्शन अब देश के कई राज्यों के जिलों तक पहुंच गया है. कई जगह से प्रदर्शनकारियों द्वारा आगजनी, हिंसा और लूटपाट की खबरें सामने आ रही है. वहीं कहीं ऐसी भी वीडियो सामने आई है, जहां सेना और पुलिस को भी प्रदर्शनकारी खदेड़ते नजर आ रहे हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें