'साफ-साफ सुन लो 1 मीटर जमीन भी नहीं देंगे...', बगराम एयरबेस कब्जाने की बात कर रहे ट्रंप को अफगानी मंत्री ने दी खुली धमकी, सामने आया VIDEO
तालिबान के विदेश मंत्री मुत्ताकी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेताते हुए साफ शब्दों में कहा है कि 'अगर उनकी नजर हमारे देश के एयरबेस हासिल करने पर है, तो हम बता दें कि उनके मंसूबे कभी सफल नहीं होने देंगे.'
Follow Us:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अफगानिस्तान सरकार के विदेश मंत्री ने खुला चैलेंज देते हुए गजब बेइज्जती की है. उन्होंने साफ शब्दों में डोनाल्ड ट्रंप को कहा है कि बगराम एयरबेस को हासिल करने के सपने को वह छोड़ दें. हम अमेरिका को 1 मीटर भी जमीन नहीं देंगे. विदेश मंत्री मुत्ताकी ने ट्रंप के बयानों की कड़े शब्दों में निंदा की है. अफगानी विदेश मंत्री का यह बयान एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान आया है.
'1 मीटर जमीन भी अमेरिका को नहीं देंगे'
तालिबान के विदेश मंत्री मुत्ताकी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेताते हुए साफ शब्दों में कहा है कि अगर उनकी नजर हमारे देश के एयरबेस हासिल करने पर है, तो हम बता दें कि उनके मंसूबे कभी सफल नहीं होने देंगे. बगराम एयरबेस तो वह भूल ही जाए, हम उन्हें उन्हें अफगानिस्तान की 1 मीटर जमीन भी नहीं देंगे.' विदेश मंत्री से पहले अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने भी ट्रंप की निंदा करते हुए अपना बयान जारी किया है.
Amir Khan Muttaqi: Even if the U.S. were to recognize the Taliban and pledge to rebuild all of Afghanistan, we would never surrender a single inch of our country for their military presence.#Taliban #Afghanistan pic.twitter.com/JoucSmC7xN
— Yasamin Safi l یاسمين صافۍ (@YasaminSafi_) September 21, 2025
ट्रंप के पहले कार्यकाल का जिक्र किया
ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान हुए दोहे समझौते का जिक्र करते हुए तालिबान प्रवक्ता जबीहउल्ला मुजाहिद ने कहा कि 'यह याद रखा जाना चाहिए कि दोहा समझौते के अंतर्गत अमेरिका ने यह संकल्प लिया था कि वह अफगानिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता या राजनीतिक स्वतंत्रता के विरुद्ध किसी भी तरह का बल का प्रयोग या धमकी नहीं देगा, ना ही किसी तरह से आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करेगा. ऐसे में अमेरिका को अपनी प्रतिबद्धताओं पर कायम रहना चाहिए.'
ट्रंप के किस बयान से भड़का तालिबान?
बता दें कि ट्रंप ने अमेरिका की दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस के बारे में लगातार बात कर रहे हैं. याद दिला दें कि पिछले साल अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान छोड़कर जाने की तीसरी वर्षगांठ पर तालिबान ने अमेरिका द्वारा छोड़े गए हथियारों को लेकर प्रदर्शन किया था. इसके बाद तालिबान की इस हरकत पर अमेरिका और पूरी दुनिया की नजर पड़ी. ट्रंप ने तत्कालीन राष्ट्रपति बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें अफगानिस्तान छोड़ते समय बगराम एयरबेस को नहीं छोड़ना चाहिए था.
बगराम एयरबेस को फिर से हासिल करने पर दिया बयान
हाल ही में ब्रिटेन की यात्रा पर पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि 'वह अफगानिस्तान का बगराम एयरबेस कि फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.' उन्होंने तालिबान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि 'अगर वह नहीं माने, तो अफगानिस्तान को बुरे परिणाम भुगतने होंगे.' ट्रंप के इसी बयान के बाद अफगानिस्तान की तालिबान सरकार भड़की हुई है, जिसको लेकर विदेश मंत्री ने ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह अफगानिस्तान का एक इंच भी जमीन नहीं देंगे.
तालिबान के मुख्य प्रवक्ता ने भी ट्रंप के बयानों को खारिज किया
यह भी पढ़ें
बता दें कि तालिबान की मुख्य प्रवक्ता जबीहउल्ला मुजाहिद ने भी ट्रंप के बयानों को खारिज करते हुए कहा कि 'अमेरिका को वास्तविकता और तर्कसंगत नीति अपनाने की जरूरत है.' उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए कहा कि 'अफगानिस्तान की विदेश नीति अफगान लोगों के आर्थिक हितों पर केंद्रित है. अमेरिका के साथ हुई बातचीत को दोहराया जा चुका है. अफगानिस्तान की स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता सर्वोपरि है.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें