'हमले नहीं रोके तो तेहरान को जलाकर राख कर देंगे...', इजरायली रक्षा मंत्री ने ईरान के सुप्रीम लीडर को दी सख्त चेतावनी
इजराइल के रक्षा मंत्री ने ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई को सीधी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि 'अगर वह इजरायल पर मिसाइल हमले जारी रखता है, तो तेहरान को जला दिया जाएगा. ईरानी तानाशाह अपने ही नागरिकों को बंधक बना रहे हैं. वह ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं जिसकी वजह से तेहरान के नागरिकों को विशेष रूप से इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.'

Follow Us:
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बाद अब वहां के रक्षा मंत्री ने भी ईरानी सुप्रीम लीडर को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर ईरान ने हमले नहीं रोके, तो तेहरान को जलाकर राख कर देंगे. बता दें कि यह बयान ऐसे समय पर आया है. जब इजरायल द्वारा की गई कार्रवाई पर ईरान ने भी करारा जवाब दिया है. इजरायली हमले में अब तक 178 ईरानी नागरिकों की मौत हो चुकी है. वहीं 350 से ज्यादा लोग घायल हैं.
'अगर हमले नहीं रोके तो तेहरान को जलाकर राख कर देंगे'
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कॉटज ने IDF यानी इजरायल डिफेंस फोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ एयाल जामीर, मोसाद प्रमुख और अन्य सैन्य अधिकारियों के साथ एक मीटिंग के दौरान ईरानी सुप्रीम लीडर खामनेई को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि 'अगर वह इजरायल पर मिसाइल हमले जारी रखता है, तो तेहरान को जला दिया जाएगा. ईरानी तानाशाह अपने ही नागरिकों को बंधक बना रहे हैं. वह ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं, जिसकी वजह से तेहरान के नागरिकों को विशेष रूप से इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.'
ईरान ने 200 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं
IDF यानी इजरायल डिफेंस फोर्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ईरान की तरफ से इजरायल पर अब तक 200 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी जा चुकी हैं. इनमें से ज्यादातर मिसाइलों को इजरायली एयर डिफेंस ने नष्ट कर दिया. वहीं 25 प्रतिशत मिसाइलें तय प्रोटोकॉल के तहत इंटरसेप्ट नहीं हो सकीं. कई खुली जगहों में गिरी हैं.'
ईरानी हमले में 3 इजरायली नागरिकों की मौत
इजरायली सेना के मुताबिक, कई मिसाइलें तेल अवीव, रमात गन और रिशोन लेजिओन जैसे शहरों में गिरी हैं. इन जगहों में जान-माल का नुकसान हुआ है. वहीं 3 इजरायली नागरिकों की भी मौत हुई है और 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सभी सैन्य और वायुसेना ठिकाने सामान्य रूप से काम कर रहे हैं.
ईरान ने इजरायल पर 100 से ज्यादा ड्रोन मिसाइलें दागीं
शुक्रवार को ईरान ने इजरायल पर 100 से ज्यादा ड्रोन मिसाइलें दागी हैं. जिन्हें इजरायली सेना और ड्रोन ने मार गिराया है. इजरायली सेना प्रमुख ने कहा है कि तेहरान तक पहुंच का रास्ता साफ है. अब इजरायली लड़ाकू विमान तेहरान में भी ऑपरेशन कर सकते हैं.
हमने एक दिन में सैंकड़ों लक्ष्यों को निशाना बनाया
यह भी पढ़ें
IDF यानी इजरायल डिफेंस फोर्स की तरफ से कहा गया है कि 'हमारी सेना ने ईरान के तेहरान में स्थित एयर डिफेंस सिस्टम पर कई बड़े हमले किए हैं. इजरायली विमानों को वहां ज्यादा आजादी मिल गई है. एक ही दिन में हमने सैकड़ों लक्ष्यों को निशाना बनाया है. इनमें दर्जनों एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम शामिल हैं. यह हमारे लिए राजनीतिक और राष्ट्रीय रूप से बेहद महत्वपूर्ण है, ताकि युद्ध शुरू होने पर हमारे लड़ाकू विमान 1500 किलोमीटर दूर तेहरान के ऊपर उड़ान भरते हुए वहां के रक्षा ठिकानों पर हमला कर सके.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें