Advertisement

इजरायल ने सीरिया पर की जमकर बमबारी, ड्रोन हमले से तबाह हुआ रक्षा मंत्रालय का हेडक्वार्टर, बेसमेंट में छिपकर अधिकारियों ने बचाई जान

इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय परिसर के प्रवेश द्वार को निशाना बनाते हुए बड़ा हमला किया है.

16 Jul, 2025
( Updated: 17 Jul, 2025
10:51 AM )
इजरायल ने सीरिया पर की जमकर बमबारी, ड्रोन हमले से तबाह हुआ रक्षा मंत्रालय का हेडक्वार्टर, बेसमेंट में छिपकर अधिकारियों ने बचाई जान

गाजा में लेबनान और हमास में हिजबुल्लाह  फिर ईरान को निशाना बनाने के बाद इजरायल ने अगला निशाना सीरिया को बनाया है. इजरायल ने ड्रोन हमले से सीरिया पर बड़ा हमला किया है. यह हमला इतना भीषण और प्लानिंग के तहत था कि इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क स्थित रक्षा मंत्रालय परिसर के एंट्री गेट को निशाना बनाकर ड्रोन बरसाए. इस हमले के पीछे की एक बड़ी वजह दक्षिणी सीरिया के डूज़ बहुल शहर स्वैदा में सरकारी बलों और स्थानीय डूज लड़ाकों के बीच संघर्ष बताया जा रहा है. 

इजरायल ने सीरिया की राजधानी पर जमकर बरसाए बम

इजरायल द्वारा हमले की पुष्टि करते हुए बताया गया है कि सीरिया की राजधानी मुख्यालय परिसर के प्रवेश द्वार को इसलिए निशाना बनाया गया है, ताकि डूज़ नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इजरायल काफी करीब से दक्षिणी सीरिया में डूज़ नागरिकों के खिलाफ हो रही कार्रवाइयों पर नजर बनाए हुए है. 

इजरायल की कार्रवाई लगातार तीसरे दिन जारी 

बता दें कि इजरायल की सीरिया पर यह कार्रवाई लगातार तीसरे दिन जारी है. इससे पहले स्वैदा और आस-पास के इलाकों में भी कई हवाई हमले किए गए थे. इन दोनों ही जगहों पर इजरायल ने बुधवार को पूरे दिन मोर्टार और तोपों से जमकर गोलाबारी की. 

सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने भी की हमले की पुष्टि

बता दें कि सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया है कि मौजूदा समय में कम से कम दो ड्रोन हमले हुए हैं. यहां के कई अधिकारी मंत्रालय के तहखाने में शरण ले चुके हैं. वहीं इस हमले में 2 नागरिक घायल बताए जा रहे हैं.

कैसे शुरू हुई इजरायल-सीरिया के बीच की लड़ाई 

दरअसल, इस लड़ाई की शुरूआत तब हुई, जब सीरियाई सरकार ने सोमवार को क्षेत्र में डूज़ और बेदुइन समुदायों के बीच चल रही झड़पों को शांत कराने के लिए सैनिक भेजे, लेकिन सैनिकों के पहुंचते ही वहां पर उनकी मुठभेड़ डूज़ मिलिशिया से हो गई, इसके बाद इजरायल ने इस लड़ाई में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि वह डूज़ समुदाय की सुरक्षा के लिए कार्रवाई कर रहा है. वहीं कई डिफेंस एक्सपर्ट का कहना है कि इजरायल इसी बहाने सीरिया में अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ाना चाह रहा है.  

इजराइल ने तेज किए दमिश्क पर हमले

बता दें कि सीरिया सरकार से ड्रूज समुदाय पर हमले न करने की चेतावनी देने के बाद इजराइल ने सीरिया पर अटैक कर किया, जहां दमिश्क में रक्षा मंत्रालय और सेना मुख्यालय को निशाना बनाया गया है. इसके अलावा भी तकरीबन 160 ठिकानों पर हमले किए गए हैं. वहीं इजराइल ने सीरियाई टैंकों, मशीन गनों और ट्रूप्स को निशाना बनाया है.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement