Advertisement

ईरानी संसद के अध्यक्ष का बड़ा ऐलान, कहा- हम अपने असैन्य परमाणु कार्यक्रम को और तेज करेंगे...

ईरान संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाकर कलीबाफ ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी IAEA पर बड़ा आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा है कि 'इस संस्था का रवैया लगातार बिगड़ता जा रहा है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि इसने ईरान के परमाणु संयंत्र पर हुए हमले की निंदा तक नहीं की है. उसने अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता को खुद ही दांव पर लगा दिया है. यही वजह है कि ईरान ने IAEA से सभी तरह की सुरक्षा की गारंटी देने और एजेंसी के साथ अपने सहयोग संबंध को निलंबित करने की घोषणा की है.'

25 Jun, 2025
( Updated: 26 Jun, 2025
10:50 AM )
ईरानी संसद के अध्यक्ष का बड़ा ऐलान, कहा- हम अपने असैन्य परमाणु कार्यक्रम को और तेज करेंगे...

इजरायल से सीजफायर समझौते के बाद ईरान ने बुधवार को संसद में एक बिल पास किया है. यह बिल IAEA संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था यानी अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी सहयोग संबंध को तोड़ने के लिए पेश किया गया. हालांकि, इसे पास करने में अभी ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की मंजूरी नहीं मिली है. बता दें कि यह फैसला तब लिया गया है, जब 12 दिनों के बाद इजरायल से युद्ध विराम का ऐलान हुआ है. 

'ईरान अपने असैन्य परमाणु कार्यक्रम को और तेज करेगा'

ईरान संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाकर कलीबाफ ने राज्य की मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'इजरायल ने बार-बार कहा है कि वह अपने सबसे पुराने दुश्मन ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकना चाहता है, लेकिन हम अपने असैन्य परमाणु कार्यक्रम को और तेज करेंगे.' हालांकि, दूसरी तरफ तेहरान की तरफ से परमाणु हथियार बनाने को लेकर लगातार इनकार किया जा रहा है. वहीं इस महीने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) द्वारा लगातार दायित्वों का उल्लंघन किया जा रहा है. जिसकी वजह से ईरान की छवि धूमिल हुई है. IAEA के कदम के बाद ही इजरायल ने ईरान पर हमला किया था.

यह भी पढ़ें

IAEA से सभी सहयोग संबंध तोड़ेगा ईरान

ईरान संसद के अध्यक्ष द्वारा अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी IAEA पर यह भी आरोप लगाया गया है कि इस संस्था का रवैया लगातार बिगड़ता जा रहा है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि इसने ईरान के परमाणु संयंत्र पर हमले की निंदा तक नहीं की. उसने अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता को खुद ही दांव पर लगा दिया. यही वजह है कि ईरान ने IAEA से सभी तरह की सुरक्षा की गारंटी देने और एजेंसी के साथ अपने सहयोग संबंध को निलंबित करने की घोषणा की है.

'बिना सुरक्षा गारंटी के कुछ भी नहीं' 

ईरानी संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति विधेयक ने पिछले हफ्ते ही इसे मंजूरी दी थी. इस समिति के प्रवक्ता इब्राहिम रेजाई का कहना है कि 'इस विधेयक के अनुसार अब ईरान में IAEA को कैमरों की निगरानी निरीक्षण की इजाजत जैसे कई फैसले पर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए निलंबित कर देगा. ईरान की तरफ से यह निलंबन तब तक जारी रहेगा, जब तक यह संस्था परमाणु सुविधाओं और सुरक्षा की गारंटी नहीं देता.'

LIVE
Advertisement
अधिक
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें