ड्राइवर के काबू से बाहर हुई बस, टर्न लेते ही पलटी… दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की जान गई, कई घायल
बस में करीब 34 लोग सवार थे. जो राजधानी जकार्ता से देश के प्राचीन शाही शहर योग्यकार्ता जा रही थी.
Follow Us:
Indonesia Bus Accident: इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा प्रांत में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई. जबकि 19 लोग घायल हो गए. हादसे के करीब 40 मिनट बाद रेस्क्यू टीम पहुंची.
हादसा इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा प्रांत के सेमारंग शहर में हुआ. यहां तड़के एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क के रोड बैरियर से टकराकर पलट गई. सेमारंग सर्च एंड रेस्क्यू ऑफिस के हेड बुडियोनो ने बताया बस में करीब 34 लोग सवार थे. जो राजधानी जकार्ता से देश के प्राचीन शाही शहर योग्यकार्ता जा रही थी. तभी सेमारंग शहर में क्रापयाक टोल (Krapyak Toll) मार्ग पर एक घुमावदार एग्जिट रैंप में प्रवेश करते समय बस पलट गई.
मौके पर मौजूद रेस्क्यू टीम (फोटो- Screengrab/Local Media Indonesia)
बस में ही फंसे रहे शव
रेस्क्यू टीम के मुताबिक, बचाव अभियान काफी मुश्किल था क्योंकि कुछ पीड़ित बस के अंदर फंसे हुए थे और टूटे शीशे की वजह से अंदर जाने का रास्ता बंद था. बचाव दल को पलटी हुई बस के अंदर जाकर पीड़ितों तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाना पड़ा और उन्हें बेहद सावधानी से बाहर निकालना पड़ा.
यात्रियों को योग्यकार्ता ले जा रही बस पलटी, बस मेें 34 लोग सवार थे (फोटो- Screengrab/Local Media Indonesia)
अस्पताल ले जाते समय कई यात्रियों की मौत
घटनास्थल से विचलित करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें देखा गया एक पीले रंग की बस पलटी हुई है. आस-पास कई एंबुलेंस खड़ी हैं. मौके पर भारी संख्या में रेस्क्यू टीम के कर्मचारी हैं. बस से शवों को निकाला जा रहा है. सड़क पर जहां-तहां यात्रियों का सामान बिखरा पड़ा था. बताया जा रहा है टक्कर इतनी भीषण थी कि यात्री सीट से उछले और उनके बीच में फंस गए. आनन-फानन में पहुंची अस्पताल की टीम और रेस्क्यू टीम ने सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया. कई यात्रियों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. रेस्क्यू टीम के मुताबिक करीब 10 लोगों की मौत रास्ते में ही हो गई थी. वहीं, घायलों में से भी पांच की हालत गंभीर है. ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement