'अगर मर्द हो या मां का दूध पिया है तो...', टीटीपी ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर को दी खुली धमकी, कहा- मैदान में आकर लड़ो
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा जारी किए गए एक वीडियो ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की नींद उड़ा कर रख दी है. वीडियो में एक शीर्ष टीटीपी कमांडर पाक आर्मी चीफ मुनीर को धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है.
Follow Us:
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है. दोनों देशों के बीच सीजफायर कतर-तुर्की की मध्यस्थता से संभव हुआ है, लेकिन उसके बाद भी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने पाकिस्तानी सेना का जीना हराम कर रखा है. इस बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसने पाकिस्तानी आर्मी चीफ की नींद उड़ा दी. टीटीपी ने एक वीडियो संदेश जारी आसिम मुनीर को ललकारा है. वीडियो के सामने आने के बाद आसिम मुनीर की मुश्किलें बढ़ गई है. इस वीडियो में 8 अक्टूबर को घात लगाकर हुए हमले का फुटेज भी साफ दिखाई दे रहा है.
टीटीपी ने पाक आर्मी चीफ को ललकारा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा जारी किए गए एक वीडियो ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की नींद उड़ा कर रख दी है. वीडियो में एक शीर्ष टीटीपी कमांडर पाक आर्मी चीफ मुनीर को धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है. इसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना को अपने सैनिकों को मरने के लिए भेजने से बचना चाहिए और इसके बजाय वहां के अधिकारियों को खुद युद्ध के मैदान में कूदना चाहिए.
क्या है वीडियो में ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीटीपी द्वारा जारी इस वीडियो में खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम में 8 अक्टूबर को घात लगाकर किए गए हमले के दौरान का फुटेज शामिल है, जिसमें टीटीपी ने दावा किया है कि 22 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और ज़ब्त किए गए हैं. इसमें गोला-बारूद और वाहन भी दिखाए गए हैं.
पाकिस्तान ने 11 सैनिकों के मारे जाने की बात स्वीकारी
टीटीपी संगठन द्वारा हाल ही में किए गए हमले में कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. इनमें पाकिस्तान ने खुद से 11 सैनिकों के मारे जाने की बात स्वीकार की है.
'अगर तुम मर्द हो तो हमारा सामना करो'
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक क्लिप में पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा कमांडर काज़िम के रूप में पहचाने गए एक वरिष्ठ टीटीपी नेता ने कैमरे पर बोला कि 'अगर तुम मर्द हो तो हमारा सामना करो.' उसी वीडियो में काजिम आगे कहता है. अगर तुमने अपनी मां का दूध पिया है तो हमसे लड़ो.
पाकिस्तानी अधिकारियों ने 10 करोड़ का इनाम घोषित किया
बता दें कि 21 अक्टूबर को पाकिस्तानी अधिकारियों ने काजिम की गिरफ्तारी में मदद करने वाले को 10 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.
सीजफायर की कोशिश असफल
हाल के महीनों में पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच कतर और तुर्किए की मध्यस्थता से युद्धविराम की कोशिश की गई थी, लेकिन यह पहल ज्यादा समय तक नहीं टिक सकी. पाकिस्तान ने साफ कर दिया कि जब तक अफगानिस्तान की धरती पर टीटीपी जैसे गुटों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक किसी भी समझौते का कोई मतलब नहीं. काबुल की सरकार की चुप्पी ने पाकिस्तान की स्थिति को और कठिन बना दिया है.
नए आतंकी गुटों की वापसी का खतरा
यह भी पढ़ें
टीटीपी की बढ़ती सक्रियता ने पाकिस्तान के अंदर दूसरे चरमपंथी संगठनों को भी फिर से हिम्मत दी है. लश्कर-ए-झांगवी (LeJ), इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) और जैश-ए-मोहम्मद जैसे गुट अब अपनी पुरानी गतिविधियां फिर से तेज कर रहे हैं. लश्कर-ए-झांगवी अल्पसंख्यकों पर हमलों के लिए कुख्यात रहा है, जबकि ISKP पहले भी टीटीपी के असंतुष्ट लड़ाकों को अपनी ओर खींच चुका है. इन सबकी सक्रियता इस बात की ओर इशारा करती है कि पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा फिर से विस्फोटक मोड़ पर पहुंच चुकी है. हालांकि, सेना प्रमुख आसिम मुनीर को कठोर रुख वाला इंसान कहा जाता है, लेकिन टीटीपी के हालिया हमलों ने उनकी रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें