जल्द से जल्द बंदरगाह खाली करो... इजरायल के निशाने पर एक और मुस्लिम देश, हमले से पहले जारी की चेतावनी
इजरायली सेना ने यमन को चेतावनी देते हुए लाल सागर के बंदरगाह होदेइदाह को खाली करने का आदेश दिया है. इससे पहले भी इजरायल ने यमन पर हमला किया था, जिसमें 46 लोग मारे गए थे. इनमें 26 लोग स्थानीय मीडिया के कर्मचारी थे.
Follow Us:
कतर की राजधानी दोहा पर बम बरसाने के बाद अब इजरायल एक और मुस्लिम देश पर दोबारा से बड़े हमले की तैयारी की है. इजरायली सेना ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द अपने बंदरगाह को खाली कर दें. बता दें कि पिछले हफ्ते इजरायल द्वारा कतर पर किए गए हमले में एक जवान सहित 6 लोगों की मौत हुई थी.
यमन पर बड़े हमले की तैयारी में इजरायल
इजरायली सेना ने यमन को चेतावनी देते हुए लाल सागर के बंदरगाह होदेइदाह को खाली करने का आदेश दिया है. इससे पहले भी इजरायल ने यमन पर हमला किया था, जिसमें 46 लोग मारे गए थे. इनमें 26 लोग स्थानीय मीडिया के कर्मचारी थे.
हूती समूह ने जारी किया बयान
यमन के हूती समूह ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि मध्य सेना में तहरीर चौक पर स्थित दो समाचार पत्रों में 26 पत्रकारों सहित कुल 46 लोगों की मौत हुई थी. इस हमले में अल-येमन कार्यालय भी ध्वस्त हो गए. इसके अलावा हूती स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि हमले में 165 लोग घायल भी हुए. इनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
इजरायली सेना ने हमले को लेकर जारी किया बयान
इजरायली सेना की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि उसने सैन्य शिविरों, हूतीयों के जनसंपर्क मुख्यालय और एक ईंधन भंडार स्थल को निशाना बनाया था. इसके अलावा यह भी कहा गया कि यह कार्रवाई हूती समूह द्वारा किए गए हैं.
इजरायली हमले की जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई
हूती समूह के प्रवक्ता याह्वा सरिया ने इजरायल द्वारा किए गए हमले का जवाब देने की कसम खाई है. बता दें कि इससे पहले याह्वा कार्यालय भी पिछले हफ्ते हुए इजरायली हमले में नष्ट हो गया था. ऐसे में हूती विद्रोहियों ने इजरायली आक्रमण के जवाब में हमले और गाजा में युद्ध को खत्म करने के लिए दबाव बनाने का संकल्प लिया है.
यह भी पढ़ें
बता दें कि यमन के उत्तरी अधिकतर हिस्से में हूतीयों का ही कब्जा है और वह इजरायल के गाजा पर हमलों के विरोध में लाल सागर के जहाज को लगातार निशाना बनाते आए हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें