Advertisement

'भारतीय नौसेना का दिल से आभार', इंडियन नेवी ने ऐसा क्या किया, जो चीन भी तारीफ करने पर हो गया मजबूर

केरल के कोच्चि में सोमवार को सिंगापुर के एक कंटेनर शिप में विस्फोट के बाद भयानक आग लग गई थी. इसके बाद भारतीय नौसेना और तटरक्षक बलों ने जो तत्परता दिखाई है उसे लेकर चीन का रिएक्शन सामने आया है.

Author
10 Jun 2025
( Updated: 09 Dec 2025
08:08 PM )
'भारतीय नौसेना का दिल से आभार', इंडियन नेवी ने ऐसा क्या किया, जो चीन भी तारीफ करने पर हो गया मजबूर

केरल के कोच्चि में सोमवार को सिंगापुर के एक कंटेनर शिप में विस्फोट के बाद भयानक आग लग गई थी. यह आग अरब सागर में लगी थी, जिसके बाद भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने जहाज पर सवार चालक दल को सुरक्षित बचाया था. अब इस पूरे मामले पर चीन ने भारतीय नौसेना का आभार जताया है.

नौसेना ने चीनी नागरिकों को बचाया, चीन ने जताया आभार 

सिंगापुर के कंटेनर जहाज MV Wan Hai 503 पर चालक दल के 22 सदस्य सवार थे. इनमें से 18 को सुरक्षित बचा लिया गया है. इनमें 14 चीन और छह ताइवान के नागरिक थे. 

भारत में चीन की राजदूत यू जिंग ने कहा कि नौ जून को एमवी वान हई 503 जहाज में आग लगी थी. यह आग केरल के अजिक्कल से 44 नॉटिकल मील दूर लगी थी. जहाज पर चालक दल के कुल 22 लोग सवार थे जिनमें से 14 चीन के और ताइवान के छह नागरिक थे. हम भारतीय नौसेना की त्वरित कार्रवाई के लिए उनका दिल से आभार जताते हैं. हम घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.

कोस्ट गार्ड को मिला था इमरजेंसी अलर्ट 

केरल के कोच्चि में सोमवार को सिंगापुर के एक कंटेनर शिप में भयानक आग लगी थी. इंडियन कोस्ट गार्ड के मुताबिक कंटेनर शिप एमवी वान हाई 503 से इमरजेंसी अलर्ट मिला था. यह जहाज 7 जून 25 को 22 क्रू मेंबर्स के साथ श्रीलंका के कोलंबो पोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हुआ था, जिसे 10 जून को पहुंचना था.

धमाके की जानकारी मिलने के बाद कोर्ट गार्ड की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था, लेकिन आग धीरे-धीरे शिप पर रखे बाकी कंटेनर्स में भी फैल गई थी. इसके बाद 18 क्रू मेंबर लाइफ सेविंग राफ्ट पर सवार होकर जहाज से बाहर निकले थे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें