दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, एयर इंडिया की कई उड़ानें रद्द
एयर इंडिया ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए सुरक्षा कारणों से कई उड़ानें रद्द करने की जानकारी दी है. इससे पहले इंडिगो एयरलाइंस ने भी कोहरे को लेकर यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की थी.
Follow Us:
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह घने कोहरे और बेहद कम दृश्यता के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. खराब मौसम का असर सभी एयरलाइनों की उड़ानों पर पड़ा है.
एयर इंडिया की कई उड़ानें रद्द
इस बीच एयर इंडिया ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए सुरक्षा कारणों से कई उड़ानें रद्द करने की जानकारी दी है. इससे पहले इंडिगो एयरलाइंस ने भी कोहरे को लेकर यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की थी.
एयर इंडिया ने 'एक्स' पर लिखा
एयर इंडिया ने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट में कहा कि दिल्ली में घने कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम हो गई है, जिससे सभी एयरलाइनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. एयरलाइन ने बताया कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और जैसे ही उड़ान संचालन सुरक्षित होगा, सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और लंबे समय तक असमंजस की स्थिति से बचाने के लिए कुछ उड़ानों को रद्द किया गया है.
#TravelAdvisory
— Air India (@airindia) December 15, 2025
Poor visibility due to dense fog in Delhi this morning has impacted flight operations for all airlines. We are closely monitoring conditions and will resume operations as soon as it is safe to do so.
In the interest of safety, and to avoid prolonged uncertainty…
एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की
एयर इंडिया ने माना कि उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को असुविधा हो सकती है, लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूद ग्राउंड टीमें यात्रियों की मदद और सहयोग के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं.एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति एयर इंडिया की वेबसाइट पर जरूर जांच लें
रद्द की गई उड़ानों की सूची
एयर इंडिया द्वारा अब तक रद्द की गई उड़ानों की सूची में एआई2767 / 2768, एआई1787 / 1872, एआई1721 / 1837, एआई1701 / 1806, एआई1725 / 1860, एआई1745 / 1890, एआई1797 / 1838, एआई1703 / 1884, एआई2653 / 2808, एआई2469 / 2470, एआई866, एआई1737 / 1820, एआई1719 / 1844, एआई1785 / 1851, एआई2495 / 2496, एआई1715 / 1816, एआई3313 / 3314, एआई881 / 882 और एआई2465 / 2880 शामिल हैं।
इंडिगो एयरलाइंस ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी
इससे पहले इंडिगो एयरलाइंस ने भी दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य एयरपोर्ट्स पर घने कोहरे को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी. इंडिगो ने कहा था कि सुबह के समय लंबे समय तक कम दृश्यता रहने से हवाई यातायात प्रभावित हुआ है, जिसके चलते उड़ानों में देरी और शेड्यूल में बदलाव किए गए हैं. सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए कुछ उड़ानों को रद्द भी किया गया है.
कोहरे के कारण रद्द की गई उड़ानें
यह भी पढ़ें
इंडिगो ने बताया कि प्रभावित यात्रियों को व्हाट्सऐप और ईमेल के जरिए पहले से जानकारी दी जा रही है. कोहरे के कारण रद्द की गई उड़ानों की सूची एयरलाइन की वेबसाइट पर उपलब्ध है. जिन यात्रियों की उड़ान प्रभावित हुई है, वे अपनी टिकट दोबारा बुक कर सकते हैं या रिफंड का विकल्प चुन सकते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें