Advertisement

‘हर संकट में साथ, 21वीं सदी भारत की…’ आसियान समिट में PM मोदी का दुनिया को बड़ा संदेश

आसियान शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने भारत और आसियान देशों के आपसी रिश्तों को साझा मूल्यों की डोर से जुड़ा हुआ बताया. उन्होंने कहा, भारत और आसियान मिलकर विश्व की लगभग एक चौथाई जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Author
27 Oct 2025
( Updated: 10 Dec 2025
04:06 AM )
‘हर संकट में साथ, 21वीं सदी भारत की…’ आसियान समिट में PM मोदी का दुनिया को बड़ा संदेश

22 वां आसियान शिखर सम्मेलन मलेशिया में आयोजित हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस समिट में वर्चुअली शिरकत की. PM मोदी ने आसियान की सफल अध्यक्षता के लिए मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को बधाई दी. इस मौके पर PM मोदी ने कहा कि 21वीं सदी भारत और आसियान की सदी है. 

आसियान शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने भारत और आसियान देशों के आपसी रिश्तों को साझा मूल्यों की डोर से जुड़ा हुआ बताया. उन्होंने कहा, भारत और आसियान मिलकर विश्व की लगभग एक चौथाई जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करते हैं. PM ने कहा, हम सिर्फ जियोग्राफी ही शेयर नहीं करते बल्कि हम गहरे ऐतिहासिक संबंधों और साझे मूल्यों की डोर से भी बंधे हैं. हम ग्लोबल साउथ के सहयात्री हैं. हम सिर्फ व्यापारिक नहीं, सांस्कृतिक साझेदार भी हैं. 

‘आपदा में दोस्तों के साथ मजबूती से खड़ा भारत’

PM मोदी ने आसियान में अपने संबोधन ने मित्र देशों के लिए भारत की भावना को जताया. उन्होंने कहा, भारत हर आपदा में अपने आसियान मित्रों के साथ मजबूती से खड़ा रहा है. मानवीय सहायता और आपदा राहत, समुद्री सुरक्षा और ब्लू इकोनॉमी में हमारा सहयोग तेजी से बढ़ रहा है. इसको देखते हुए, हम 2026 को 'आसियान-इंडिया समुद्री सहयोग का वर्ष' घोषित कर रहे हैं. इस स्टेटमेंट के जरिए PM मोदी ने वर्चुअली ही दुनिया को बड़ा संदेश दिया साथ-साथ भारत की ताकत भी समझाई. 

PM मोदी ने यह भी कहा कि, आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का मुख्य स्तंभ है. भारत हमेशा आसियान सेंट्रलिटी और इंडो पैसिफिक पर आसियान के आउटलुक का पूर्ण समर्थन करता रहा है. अनिश्चितताओं के इस दौर में भी भारत–आसियान व्यापक रणनीतिक साझेदारी में सतत प्रगति हुई है. हमारी ये मजबूत साझेदारी वैश्विक स्थिरता और विकास का सशक्त आधार बनकर उभर रही है. 

आसियान के नए सदस्य का किया स्वागत

PM मोदी ने ‘आसियान-भारत' शिखर सम्मेलन में भारत के कंट्री कोऑर्डिनेटर की भूमिका को कुशलता से निभाने पर फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस का आभार जताया. उन्होंने आसियान के नए सदस्य के रूप में तिमोर-लेस्ते का भी स्वागत किया. दक्षिण पूर्व एशियाई देश तिमोर-लेस्ते आसियान का 11वां सदस्य बना है.  आसियान के अन्य सदस्यों में मलेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, कंबोडिया, लाओस, वियतनाम, इंडोनेशिया, फिलीपींस, ब्रुनेई और म्यांमार शामिल हैं. 

थाईलैंड की रानी सिरीकित के निधन पर जताया दुख 

यह भी पढ़ें

आसियान को संबोधित करते हुए PM मोदी ने थाईलैंड की क्वीन मदर सिरीकित के निधन पर दुख जताया. उन्होंने भारतीयों की तरफ से थाईलैंड के राज परिवार और वहां की जनता के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें