ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने वाला अमेरिकी का B-2 स्टील्थ बॉम्बर विमान हुआ लापता? दावे से मचा हड़कंप!
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका ने जिन B-2 स्टील्थ बॉम्बर विमान को ईरानी परमाणु ठिकाने पर हमले के लिए भेजा था. उनमें से दूसरे ग्रुप का एक विमान अभी भी अपने मिसौरी एयरबेस पर नहीं पहुंचा है.
1751665979.jpeg)
अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमले के कई दिनों बाद भी B-2 स्टील्थ बॉम्बर विमान अभी भी अपने एयरबेस नहीं पहुंचा है. हालांकि, अमेरिका की तरफ से इस विमान की वापसी का दावा किया गया था, लेकिन अब जो चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है. उसने हर किसी को हैरान कर दिया है. बता दें कि अमेरिका ने B-2 स्टील्थ बॉम्बर विमानों को ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के लिए दो ग्रुप में रवाना किया था. इनमें से एक विमान अभी भी अपने ठिकाने पर नहीं पहुंचा है.
आखिर कहां गायब हुआ B-2 स्टील्थ बॉम्बर विमान?
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका ने जिन B-2 स्टील्थ बॉम्बर विमान को ईरानी परमाणु ठिकाने पर हमले के लिए भेजा था. उनमें से दूसरे ग्रुप का एक विमान अभी भी अपने मिसौरी एयरबेस पर नहीं पहुंचा है. जानकारी के लिए बता दें कि मिसौरी के व्हाइट मैन एयर फोर्स बेस से ही इन विमानों को दो जत्थों में रवाना किया गया था. इनमें से एक विमान प्रशांत की ओर उड़ा था, जिसका काम हमला नहीं बल्कि ईरानी सेना को गुमराह करना था. वहीं इस एयरबेस से जो दूसरा जत्था रवाना हुआ था. उनमें कुल 7 B-2 स्टील्थ बॉम्बर विमान थे. इसी ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था और हमले के करीब 37 घंटे बाद मिसौरी एयरबेस पर पहुंच गई थी, लेकिन दूसरे ग्रुप के विमान की लौटने की पुष्टि नहीं हो पाई है. मतलब जिस विमान को ईरान की सेना को चकमा देने के लिए भेजा गया था, उसका अभी भी कोई पता नहीं है.
'लापता विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी'
एक और रिपोर्ट में बताया गया है कि B-2 स्टील्थ बॉम्बर विमान की हवा में ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. यह होनोलूलू के हिकम एयरबेस के पास डेनियल के इनोये इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया था. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि इस विमान की वर्तमान हालात क्या है? दूसरा क्यों और किस वजह से इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. यह भी जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
'ईरान ने लापता विमान को मारने का किया था दावा'
हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि अमेरिका के इस खास विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. इससे पहले भी साल 2022 में विमान का पूरा जत्था इसी एयरपोर्ट पर उतरा था. उसके अलावा 2021 में भी एक घटना के दौरान इसी मॉडल का लड़ाकू विमान रिपेयरिंग के लिए कैलिफोर्निया ले जाया गया था. वहीं कुछ दिन पहले ईरानी सोशल मीडिया हैंडल से यह भी दावा किया गया था कि इस विमान को ईरान ने मार गिराया है. हालांकि, अमेरिका की तरफ से इस दावे को खारिज कर दिया गया था.
फिलहाल अभी भी इस लापता विमान को लेकर लोगों के मन में सवाल गूंज रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में अमेरिकी सरकार की तरफ से इस विमान को लेकर कुछ और चौंकाने वाले दावे किए जा सकते हैं.