Advertisement

लाइव शो के दौरान धमाके के बाद फिर वापस लौटी ईरान की एंकर सहर इमामी, बोली- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का एक हताश प्रयास

ईरान की न्यूज एंकर सहर इमामी की एक वीडियो इस वक्त पूरी दुनिया में वायरल हो रही है. एंकर सहर इमामी ईरान में प्रतिरोध का आइकॉन बन गई है. इमामी ने ईरान का विरोध करते हुए कहा है, "जो कुछ हुआ वह इजरायली शासन द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का एक हताश प्रयास था."

Author
17 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
11:11 AM )
लाइव शो के दौरान धमाके के बाद फिर वापस लौटी ईरान की एंकर सहर इमामी, बोली- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का एक हताश प्रयास

ईरान की न्यूज एंकर सहर इमामी की एक वीडियो इस वक्त पूरी दुनिया में वायरल हो रही है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एंकर लाइव न्यूज पढ़ रही थी, तभी अचानक उसके स्टूडियो पर इजरायल द्वारा हमला किया जाता है और वो महिला इसके बाद डरकर भागती हुई दिख रही है. लेकिन अब एक और वीडियो सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि वही एंकर दुबारा फिर से खबर करने आती है और इजरायल पर कई गंभीर आरोप लगाने लगती है. 

एंकर सहर इमामी ईरान में प्रतिरोध की बनी आइकॉन

सोमवार को ईरान के सरकारी मीडिया संस्थान IRIB (Islamic Republic of Iran Broadcasting) पर इजरायली हमले का खौफनाक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रही एंकर सहर इमामी अब ईरान में प्रतिरोध का आइकॉन बन गई है. ईरान में लोग इस वीडियो को लगातार शेयर कर रहे हैं और इसे प्रतिरोध की आवाज बता रहे हैं.

ईरानी मीडिया ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए बताया कि यह धमाका उस समय हुआ जब एंकर टीवी पर लाइव थीं और इजरायल की तीखी निंदा कर रही थीं. इसके बाद धमाका हुआ, धमाके के बाद स्टूडियो में कुछ गिरते हुए दिखाया गया. कुछ ही क्षणों में सहर इमामी लाइव प्रसारण छोड़ कर जाती दिखीं. इस हमले की पुष्टि इज़रायली रक्षा मंत्री ने भी की है. 

कुछ ही समय बाद टीवी पर वापस लौटी एंकर 

स्टूडियो पर हुए हमले के कुछ ही देर बाद सहर इमामी फिर से स्क्रीन पर दिखाई दीं, तो सहर इमामी ने काफी स्पष्ट और दृढ़ता से बात करते हुए कहा, "जो कुछ हुआ वह इजरायली शासन द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का एक हताश प्रयास था. यदि समाचार नेटवर्क की इमारत पर हमला किया जाता है, तो सत्य की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकेगा. उन्होंने इजरायल को चुनौती देते हुए कहा कि हम अपना काम जारी रखेंगे और राष्ट्रीय मीडिया मजबूती के साथ प्रसारण करता रहेगा. ईरान समेत दुनिया भर में लोगों ने इस एंकर की हिम्मत की प्रशंसा की.

कौन है एंकर सहर इमामी?

1985 में तेहरान में जन्मी सहर इमामी के पास कृषि इंजीनियरिंग की डिग्री है. उन्हें खाद्य विज्ञान में विशेषज्ञता हासिल है. उन्होंने 2008 में तेहरान के स्थानीय चैनल से अपना करियर शुरू किया और 2010 में IRINN की राजनीतिक टीम में शामिल हुईं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने "बैक होम" और "मॉर्निंग विद द न्यूज" सहित कई कार्यक्रमों की मेजबानी की है.

लेकिन "न्यूज़स्टैंड" कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. अपने तेवर, हाजिर जवाबी और मुद्दों पर पकड़ ने सहर इमामी को प्राइम टाइम की चहेती एंकर बना दिया है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद इजरायल के खिलाफ करे कारवाई 

इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने हमला करने से पहले कहा था, “ईरानी प्रचार और उकसावे का मुखपत्र गायब होने वाला है.” ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाघई ने इजरायल पर एक "दुष्ट कृत्य" करने का आरोप लगाया. बाघई के मुताबिक जो युद्ध अपराध का गठन करता है और "पत्रकारों और मीडियाकर्मियों" को निशाना बनाता है. बाघई ने मांग की है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को इजरायल के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें