20-पॉइंट शांति योजना पर चर्चा... जेलेंस्की के साथ बैठक के बाद ट्रंप ने कहा पुतिन से करेंगे बाद, जल्द खत्म होगा युद्ध
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की मार-ए-लागो में बैठक हुई, जो रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की अमेरिका की शांति योजना पर केंद्रित थी. ट्रंप ने बैठक से पहले पुतिन से फोन वार्ता की और भरोसा जताया कि सभी पक्ष समझौता चाहते हैं.
Follow Us:
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की मार-ए-लागो रिसॉर्ट में अहम बैठक हुई. यह मुलाकात रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका की ओर से प्रस्तावित शांति योजना पर केंद्रित थी. ट्रंप ने जेलेंस्की का गर्मजोशी से स्वागत किया और मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने बैठक से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर वार्ता की है. ट्रंप ने भरोसा जताया कि इस बार पुतिन शांति के लिए गंभीर हैं और सभी पक्ष समझौता करना चाहते हैं.
बैठक के बाद ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने कहा, 'मैंने 8 युद्ध सुलझाए हैं. यह सबसे कठिन है, लेकिन आज की बैठक शांति की दिशा में अहम होगी.' उन्होंने यह भी बताया कि मीटिंग के बाद वे फिर पुतिन से बात करेंगे और वार्ताएं लगातार जारी रहेंगी. वहीं जेलेंस्की ने कहा कि उनका उद्देश्य शांति योजना को अंतिम रूप देना है, जो करीब 90% तैयार हैयह बैठक ऐसे समय हुई जब रूस ने कीव में बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे, जिनमें कई लोग घायल हुए और शहर की बिजली व हीटिंग जैसी बुनियादी सुविधाएं बाधित हुईं. जेलेंस्की ने इसे रूस की शांति पहल के प्रति नकारात्मक रवैया बताया.
वो 20-पॉइंट जिसपर हुई चर्चा
अमेरिका की मध्यस्थता में चल रही बातचीत में 20-पॉइंट शांति योजना पर विस्तार से चर्चा हुई. इस योजना में क्षेत्रीय मुद्दे, सुरक्षा गारंटी और आर्थिक सहयोग शामिल हैं. ट्रंप ने कहा कि यह बातचीत अंतिम चरण में है और कई मौतों के बाद समझौता बेहद जरूरी हो गया है. उन्होंने यूक्रेन के लोगों की बहादुरी की सराहना की और कहा कि युद्ध के चलते भारी नुकसान हुआ है. हालांकि, रूस पूरे डोनबास क्षेत्र पर नियंत्रण की मांग कर रहा है, जो मुख्य विवाद का कारण बना हुआ है. यह बैठक अमेरिका की नई विदेश नीति का हिस्सा मानी जा रही है, जिसमें ट्रंप युद्ध समाप्त करने पर जोर दे रहे हैं. यूरोपीय नेता भी इस वार्ता में सक्रिय भूमिका निभाने की कोशिश कर रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इस समझौते में सफलता मिलती है, तो यह 2025 की सबसे बड़ी कूटनीतिक उपलब्धियों में शुमार होगा.
बताते चलें कि मार-ए-लागो की यह बैठक शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. ट्रंप और जेलेंस्की दोनों ने आशा व्यक्त की कि आने वाले दिनों में बातचीत सकारात्मक रूप से आगे बढ़ेंगी और युद्ध का खात्मा संभव होगा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement