Advertisement

शादी समारोह में आईं, दावत उड़ाई और बुर्के में दबा ले गईं गेस्ट के बटुए, महिला चोरों का Video वायरल

वीडियो शादी समारोह का बताया जा रहा है. एक तरफ मेहमान दावत का लुत्फ उठा रहे हैं. दूसरी ओर बुर्के वाली दोनों महिलाएं चुपचाप चोरी की वारदात को अंजाम देती हैं.

शादी समारोह में आईं, दावत उड़ाई और बुर्के में दबा ले गईं गेस्ट के बटुए, महिला चोरों का Video वायरल

हैदराबाद (Hyderabad) के एक फ़ंक्शन हॉल से जुड़ा एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है. जिसमें शादी समारोह के दौरान बुर्के वाली महिलाएं अन्य महिलाओं के पर्स चुराकर ले जाती हैं. 

यह घटना हैदराबाद के चंद्रायनगुट्टा इलाके की बताई जा रही है. वीडियो मन्नत फंक्शन हॉल का है. महिलाओं ने चुपचाप एक पर्स चुराया और बिना किसी को शक हुए वहां से निकल गईं. 

देखें वीडियो 

वीडियो में देख सकते हैं दो महिलाएं साथ में बैठी हैं. तभी एक महिला दूसरी महिला को इशारा करती है. इशारा मिलने के बाद दूसरी महिला उठती है और दूसरे सोफे पर आकर बैठ जाती है. फिर नीला बुर्का पहने पहली महिला भी वहां आ जाती है. साथ में एक पर्स भी लेकर आती है. फिर दोनों धीरे-धीरे कर पर्स से सामान निकालकर बुर्के में छिपाने लगती हैं. पहले एक पर्स से सामान निकालती हैं, फिर मौका देखकर दूसरा पर्स भी खींचकर अपनी तरफ करती हैं. इस दौरान वह आते-जाते लोगों की नजर से बचने की कोशिश भी करती हैं. जब लोग इधर उधर हो जाते हैं तो फिर पर्स से सामान निकालती हैं. इसके बाद जाते-जाते एक और पर्स पर हाथ साफ कर लेती है. 

यह भी पढ़ें- महाप्रलय आ रही है… एक दावा और सड़कों पर आया पूरा देश, कौन है नोआ जिसने ‘गॉड’ का अवतार बताकर मचाई सनसनी

यह भी पढ़ें

महिलाओं के जाने के बाद जब शादी समारोह में मौजूद मेहमानों ने अपना सामान तलाशा तो सामान गायब था. जिसमें एक मोबाइल फोन भी शामिल था. इसके बाद फ़ंक्शन हॉल के प्रबंधन को शिकायत दी गई. जांच के दौरान CCTV फुटेज खंगाले गए. इन फुटेज में दो महिलाओं की संदिग्ध भूमिका सामने आई. दोनों महिलाएं बैग और फोन चुराने की वारदात में शामिल थीं. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर बंडलगुड़ा चौकी में मामला दर्ज कर लिया और मोबाइल फोन को ट्रैकिंग पर लगा दिया है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
भारत के हर राज्य में होगी BJP की सरकार ! RSS : The King Maker ऐसे करता है काम | Rahul Kaushik
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें