बिहार में हिंदू ने मुस्लिमों को दान की कब्रिस्तान की भूमि...पसमांदा कार्यकर्ता डॉ. फैयाज फैजी ने व्यक्तिगत रूप से गांव पहुंचकर जताया आभार
बिहार के बक्सर के जनार्दन सिंह ने अपने बेटे की हृदय विदारक मौत के बाद एक अनूठा काम किया. उन्होंने अपने गांव के ही पसमांदा मुसलमानों के लोगों के अंतिम संस्कार के लिए एक बीघा जमीन कब्रिस्तान के लिए दान की. इस सामाजिक सौहार्द की अनूठी मिसाल के लिए पसमांदा कार्यकर्ता डॉ. फैयाज अहमद फैजी ने व्यक्तिगत रूप से आभार जताया.
Follow Us:
पिछले दिनों बिहार से एक अच्छी खबर आई. बक्सर जिले के देवी डिहरा गांव के जनार्दन सिंह नाम के एक हिन्दू व्यक्ति ने अपने दिवंगत बेटे की याद में गांव के कमजोर पसमांदा मुसलमानों के लिए कब्रिस्तान हेतु अपनी एक बीघा ज़मीन दान करने की घोषणा की. जनार्दन सिंह की ये कोशिश राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द और इंसानियत की एक सुंदर मिसाल है.
इसी क्रम में पिछले दिनों प्रसिद्ध पसमांदा कार्यकर्ता और स्कॉलर डॉ. फैयाज अहमद फैजी ने पसमांदा टीम को साथ देवी डिहरा गांव का दौरा किया. यहां उनकी जनार्दन जी से मुलाकात हुई. आपको बता दें कि जनार्दन जी के 25 वर्षीय जवान बेटे शिवम की बीते 18 नवंबर को देहरादून में एक सड़क हादसे में मौत हो गई.
जनार्दन सिंह अपने कर्मठ एवं योग्य सुपुत्र की असमय मृत्यु की हृदय विदारक घटना से बुरी तरह आहत हुए, लेकिन उन्होंने इस पहाड़ जैसे दुःख के निवारक के लिए प्रण लिया कि जैसे मेरे पुत्र का अंतिम संस्कार पूरे विधि-विधान से हुआ, ठीक उसी तरह उनके गांव से लगे गांव सगरा के गरीब पसमांदा धोबी मुस्लिम समाज के लोगों का भी होगा.
आपको बता दें कि इस गांव के पसमांदा मुसलमान वर्षों से मुस्लिम रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार के लिए कब्रिस्तान के अभाव से जूझ रहा था. अब उनकी भी अंतिम संस्कार विधि हो पाएगी. इसके लिए आवश्यक कब्रिस्तान हेतु अपनी संपत्ति से एक बीघा भूमि “शिवम धाम कब्रिस्तान” नाम से दान देने का पूरे परिवार ने सहमति से निर्णय लिया है.
इसी कड़ी में डॉ. फैयाज अहमद फैजी ने जनार्दन सिंह के घर पर पहुंचकर पूरे पसमांदा समाज की ओर से दिवंगत शिवम को श्रद्धांजलि अर्पित की. ऐसे समय में जब देश में सांप्रदायिकता का जहर धीरे-धीरे फैल रहा है, उन्होंने भारत देश की प्राचीन सह-अस्तित्व और सहजीविता को पुनः स्थापित करने के लिए पूरे परिवार का आभार जताया और कृतज्ञता व्यक्त की.
उस समय घर पर मौजूद दिवंगत शिवम के चाचा एडवोकेट बृजराज सिंह से पसमांदा टीम का आभार जताते हुए कहा कि उनके परिवार के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल है. जल्द ही कब्रिस्तान हेतु दान दी गई भूमि की बाउंड्री और गेट निर्माण के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर समुदाय विशेष को हस्तांतरित कर दी जाएगी, ताकि भविष्य में किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े.
यह भी पढ़ें
डॉ. फैयाज अहमद फैजी ने दिवंगत शिवम की माता जी से भेंट कर एवं पिता जी से वीडियो कॉल के माध्यम से अपनी सांत्वना प्रकट की. दुःख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का संकल्प लिया और सगरा गांव भी पहुंचकर पसमांदा धोबी समाज के लोगों से भेंट कर देश के प्राचीन सामाजिक सौहार्द की पुनर्स्थापना के सहयोगी के रूप में पूरे गांव का आभार जताया. इस अवसर पर कयामुद्दीन पम्पु, तौफीक डब्लू, ग्रीस नेता जी, ज्ञानचंद यादव, मेराज खान एवं ग्राम के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें