Advertisement

Voter ID: एक जगह से दूसरी जगह हो रहे हैं शिफ्ट? जानिए वोटर आईडी ट्रांसफर कराने का तरीका

अगर आप भी किसी नई जगह पर शिफ्ट हुए हैं, तो समय रहते अपना वोटर आईडी ट्रांसफर जरूर करवा लें. इससे आप नए विधानसभा क्षेत्र में वोट डाल सकेंगे और चुनाव में भाग लेने का अपना अधिकार सही ढंग से निभा पाएंगे

11 Aug, 2025
( Updated: 11 Aug, 2025
07:05 PM )
Voter ID: एक जगह से दूसरी जगह हो रहे हैं शिफ्ट? जानिए वोटर आईडी ट्रांसफर कराने का तरीका
Image Credit: Voter ID

Voter ID: हर साल देश के किसी न किसी राज्य में चुनाव होते रहते हैं. इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में लगी हुई हैं. हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव का जिक्र किया, जिनके पास कथित तौर पर चार वोटर आईडी होने की बात कही गई. लेकिन बाद में खुद आदित्य ने सफाई दी कि उन्होंने अलग-अलग समय पर, जब वे अलग-अलग शहरों में रह रहे थे, तब वोटर आईडी बनवाया और उसे अपडेट भी कराया था. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर कोई व्यक्ति किसी कारण से एक शहर या राज्य से दूसरे शहर या राज्य में शिफ्ट हो जाए, तो उसे अपने वोटर आईडी कार्ड का ट्रांसफर कैसे कराना चाहिए? आइए जानते हैं इसका आसान तरीका और जरूरी दस्तावेज.

वोटर आईडी ट्रांसफर क्यों जरूरी है?

अगर आप किसी नई जगह पर शिफ्ट हो गए हैं और अब वहीं रह रहे हैं, तो आपका नाम उस नई जगह की मतदाता सूची (voter list) में होना जरूरी है. अगर आपने ट्रांसफर नहीं कराया है, तो आप पुराने पते पर ही वोटर लिस्ट में रहेंगे और चुनाव के दिन आप वोट नहीं डाल पाएंगे. इसलिए यह जरूरी है कि आप समय रहते अपनी जानकारी अपडेट करवाएं ताकि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो.

कैसे करें वोटर आईडी ट्रांसफर? (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके)

  1. ऑनलाइन तरीका सबसे आसान और तेज है. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होती.
  2. आपको बस चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाना है - voters.eci.gov.in
  3. या फिर मोबाइल में Voter Helpline App डाउनलोड करके वहां से आवेदन कर सकते हैं.
  4. यहां आपको Form 6 भरना होगा, जिसमें आपको अपना नया पता, पुराना वोटर कार्ड नंबर और कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे. इसके बाद आपका आवेदन चुनाव आयोग के पास चला जाएगा और थोड़े समय में आपका वोटर कार्ड नए पते पर ट्रांसफर हो जाएगा.

ऑफलाइन तरीका भी बहुत आसान है. इसके लिए आपको अपने नजदीकी निर्वाचन कार्यालय (Election Office) में जाकर Form 6 भरकर जमा करना होता है. वहां से अधिकारी आपकी जानकारी की जांच करते हैं और फिर ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी करते हैं.

कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे?

वोटर आईडी ट्रांसफर के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने होंगे. इससे आपकी प्रक्रिया जल्दी और बिना अड़चन के पूरी हो जाएगी.
आपको ये दस्तावेज लग सकते हैं:

  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • नया एड्रेस प्रूफ (जैसे बिजली बिल, पानी का बिल, गैस बिल, रेंट एग्रीमेंट, बैंक पासबुक, आदि में से कोई एक)
  • आयु प्रमाण पत्र (जैसे जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल सर्टिफिकेट आदि)
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड
  • पुराना वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस (अगर उपलब्ध हो)
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको इनकी स्कैन कॉपी अपलोड करनी होती है. ऑफलाइन में इनकी फोटो कॉपी लगती है.

ध्यान रखने वाली बातें

यह भी पढ़ें

जब भी आप नया एड्रेस अपडेट करें, तो ध्यान रखें कि आपका नाम पुराने विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट से हट जाए और नए क्षेत्र में जुड़ जाए. अगर आपने दोनों जगह नाम रहने दिया, तो यह नियमों के खिलाफ है और भविष्य में कानूनी दिक्कत भी हो सकती है. इस प्रक्रिया को चुनाव की तारीखों से पहले पूरा कर लेना जरूरी है, क्योंकि चुनाव घोषित होने के बाद नया अपडेट तुरंत लागू नहीं हो पाता.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें