चार धाम की यात्रा करना अब हुआ आसान, भारतीय रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेन
बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारका की यात्रा अब होगी आसान, क्योंकि भारतीय रेलवे की तरफ से चार धाम यात्रा के लिए चलाई जा रही है भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन.

Follow Us:
चार धाम यात्रा करने की इच्छा रखने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारका की यात्रा अब होगी आसान, क्योंकि भारतीय रेलवे की तरफ से चार धाम यात्रा के लिए चलाई जा रही है भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन. अब इस ट्रेन से आप किफायती दाम में कर सकेंगे चार धाम की यात्रा.
भारतीय रेलवे ने इससे पहले भी दो बार चारों धाम को जोड़ने के लिए भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन चलाई थी, और अब एक बार फिर से इस ट्रेन को चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी. 27 मई से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 17 दिनों की चार धाम यात्रा शुरू की जाएगी, जिसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी.
किन जगहों की यात्रा कराएगी भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन?
भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन के जरिए आप बद्रीनाथ, माना गाँव, नरसिंह मंदिर, जोशीमठ, ऋषिकेश, जगन्नाथ मंदिर, पुरी समुद्र तट, कोणार्क सूर्य मंदिर, चंद्रभागा समुद्र तट, रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर और धनुषकोडी, द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, भेंट द्वारका की यात्रा कर सकते हैं. इसके अलावा, आप वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, पुणे में भीमाशंकर मंदिर और नासिक में त्र्यंबकेश्वर मंदिर भी घूम सकेंगे. यह पूरी यात्रा 8425 किलोमीटर की होगी.आधुनिक सुविधाओं से लैस है यह ट्रेन
भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन कई तरह की सुविधाओं से लैस है. जैसे, इसमें आपको दो डाइनिंग रेस्तराँ, एक मॉडर्न किचन और नहाने के लिए क्यूबिकल स्नानघर मिलेंगे. इसके अलावा, सभी कोच में बायो-टॉयलेट युक्त वॉशरूम भी हैं. अगर यात्रा के दौरान आपको फुट मसाज कराना हो, तो उसकी भी सुविधा उपलब्ध है. इस ट्रेन में आपकी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था भी की गई है.
यह पूरी तरह से एसी ट्रेन है, जिसमें फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी में टिकट बुक कराई जा सकती है. इसमें आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. ट्रेन में कुल 150 सीटें उपलब्ध हैं. टिकट की किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो आप भारतीय रेल कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर तथा उनके वेब पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें
भारतीय रेल के कार्यकारी निदेशक सूचना एवं प्रचार दिलीप कुमार ने बताया कि देश के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को जोड़ने के उद्देश्य से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का परिचालन किया जाता है. इन ट्रेनों के संचालन से विभिन्न धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण कर पाना आसान हुआ है.