Advertisement

Sim Card: अब इस उम्र के लोग नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड, जानें क्या है नियम

Sim Card: देश में डिजिटल को बढ़ावा देने के लिए दूरसंचार विभग ने जानकारी दी है की अब नया सिम कार्ड लेने के लिए पेपर बेस्ट केवाईसी पर पूरी तरह से रोक लग जाएंगी।

Goggle

Sim Card: इस साल की शरुआत में ही टेलीकॉम मिनिस्ट्री ने नए मोबाइल कनेक्शन को लेकर कुछ नए नियम बनाए है। इससे कस्टमर को अब और आसानी से मिल जाएंगे सिम कार्ड। वहीं आपको बता दे, देश में डिजिटल को बढ़ावा देने के लिए दूरसंचार विभग ने जानकारी दी है की अब नया सिम कार्ड लेने के लिए पेपर बेस्ट केवाईसी पर पूरी तरह से रोक लग जाएंगी।वहीं इसके आलावा सिम खरीदने के लिए एक उम्र सिमा भी तय कर ली गई है। आइए जानते.... 

सिम लेने के लिए तय की गई उम्र सीमा 

वहीं आपको बता दे, दूरसंचार विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है की नाबालिक को सिम कार्ड देने पर निषेद कर दिया गया है। इसका मतलब ये है की देश में अब कोई भी शख्स जिसकी उम्र 18  साल से कम है वो किसी भी टेलीकॉम कनेक्शन को नहीं ले पाएंगे। विभाग ने आगे कहा है की अगर कोई दूकानदार किसी नाबालिक को सिम देता है तो ये गैर क़ानूनी कहलाया जाएगा।  

ये फॉर्म भरना है जरुरी 

नया सिम कार्ड खरीदने लेने के लिए कस्टमर को अब एक एक्विविजिसन फॉर्म भरना होगा जो टेलीकॉम कंपनी और कस्टमर के बीच समझौत है। वहीं सरकार इसमें कुछ बदलाव लेकर आई है जिसमे 18  साल से कम उम्र के बच्चो को सिम कार्ड देने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं मानसिक रूप से कमजोर लोग को भी सिम देने पर लगी है रोक।  इसके अलावा सरकार ने सिर्फ 1  रुपये में सिम जारी करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सिम खरीदने के लिए अब फिजिकल कागजी कार्यवाही पर रोक लगाई गई है। वहीं इसमें डिजिटल KYC को बढ़ावा दिया गया है।ऐसे में सिम लेने के लिए किसी भी दस्तावेज को जमा करने की जरूरत नहीं है।वहीं आपको बता दे , प्रोवाइडर कंपनी के ऐप पर खुद से आप E -KYC  जमा कर 1  रुपये में खरीद सकते है सिम।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE