Advertisement

Shravan Special: शिव भक्तों के लिए खुशखबरी, कावड़ यात्रा के लिए मिलेगी ये शानदार सुविधा

Shravan Special: वही कावड़ मेला के बाद जसीडीह मेला शुरू होता है। जिसके चलते हर वर्ष रेलवे स्पेशल ट्रेन शुरू करता है।वही आपको जानकरी के लिए बता दे , मेला स्पेशल ट्रेन कब से शुरू होगी, इसकी जानकारी अभी शेयर नहीं की गयी है।

Goggle

Shravan Special: भगवन भोलेनाथ की विशेष पूजा का महीना शुरू हो गया है।इसी के साथ कावड़ यात्रा भी शुरू होने वाली है।  इस मेले में लाखो की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने जाते है।  वही कावड़ मेला के बाद जसीडीह मेला शुरू होता है।  जिसके चलते हर वर्ष रेलवे स्पेशल ट्रेन शुरू करता है।  वही आपको जानकरी के लिए बता दे , मेला स्पेशल ट्रेन कब से शुरू होगी, इसकी जानकारी अभी शेयर नहीं की गयी है।  जबकि इस स्पेशल ट्रेन को मेले के समापन तक चलाया जाएगा। आइए जानते है ......

गया - जसीडीह के बीच चलेगी ट्रेन (Shravan Special)

वही आपको बता दे, मध्य पूर्व रेलवे ने गया से जसीडीह के लिए श्रवण स्पेशल ट्रेन चलने का फैसला लाया है।  इस स्पेशल ट्रेन को रेलवे हफ्ते में चार दिन चलाता है यानी सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित करेगा।  और वही टाइमिंग की बात करे तो स्पेशल ट्रेन सुबह 520  पर चलकर 920  बजे सुबह सुबह तक जसीडीह यात्रियों को पंहुचा देगी।  

मेले का ये है मान्यता (Shravan Special)

कावड़ मेले के बाद श्रवण मॉस में जिसकी बहुत मान्यता है वो है जसीडीह मेले की है।जिसमे श्रद्धालुओं की भीड़ काफी उमड़ती है।  भीड़ को देखते हुए ही रेलवे ने इस ट्रेन को चलने का फैसला लिया है। ताकि कोई भी भक्त भगवन मेले के दर्शन करने से न रह जाए। वही आपको बता दे, 29  अगस्त तक ये ट्रेन खूब दौड़ेगी।  

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →