Advertisement

PF Account: अगर आपको पीएफ अकाउंट से निकलना है पैसा, तो ये काम करना है जरुरी

पीएफ अकाउंट आपके रिटायरमेंट के लिए बेहतर विकल्प है। लेकिन किसी इमरजेंसी होने पर आप पहले ही पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते है। अगर किसी को आर्थिक समस्या के चलते पीएफ अकाउंट से पैसे निकलने है तो इसके लिए आपके बैंक डिटेल्स की अपडेट होनी जरुरी है। PF Account:

17 Jul, 2024
( Updated: 17 Jul, 2024
11:36 AM )
PF Account: अगर आपको पीएफ अकाउंट से निकलना है पैसा, तो ये काम करना है जरुरी
Goggle

PF Account: नोकरपेशी वाले लोगो को PF अकाउंट के बारे में बहुत अच्छे से पता होता है। पीएफ अकाउंट सरकारी संस्था कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO ) द्वारा मैनेज किये जाते है। पीएफ अकाउंट आपके रिटायरमेंट के लिए बेहतर विकल्प है।  लेकिन किसी इमरजेंसी होने पर आप पहले ही पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते है। अगर किसी को आर्थिक समस्या के चलते पीएफ अकाउंट से पैसे निकलने है तो इसके लिए आपके बैंक डिटेल्स की अपडेट होनी जरुरी है।  बिना इसके अकाउंट से पैसे नहीं निकाला जा सकता है। PF  अकाउंट होल्डर्स घर बैठे ही अपने PF अकाउंट से बैंक को लिंक कर सकते है।  आइए जानते है इसका प्रोसेस .....

इस तरह कर सकते ऑनलाइन बैंक डिटेल्स अपडेट (PF Account)

  1. PF  अकाउंट के साथ ऑनलाइन बैंक लिंक करने के लिए EPFO के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा। 
  2. यहां अपना UAN  नंबर और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करना होगा।
  3. फिर लॉगिन करने के बाद आपको मैनेज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  4. फिर आपको ड्राप डाउन मैन्यू से KYC  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  5. फिर यहाँ आपको बैंक सेलेक्ट करना होगा , जिसे अकाउंट से लिंक कर सके।
  6. फिर इसके बाद आपको बैंक का नाम , बैंक का अकाउंट नंबर ,IFSC  कोड एंटर करना होगा। 
  7. फिर इसके बाद सबमिट पर क्लिक करे। 
  8. फिर आपके जरिये सब्मिट की गयी जानकारी आपके अप्लयेर को अप्रोवे करनी होगी।
  9. फिर एप्लायर के अप्रोवे होने के बाद आसानी से PF से पैसे निकलम सकेंगे।  

ये है PF चेक करे का तरीका (PF Account)

  1. PF  का बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।  
  2. फिर इसके बाद आपको for  employee  के सेक्शन में  सर्विस में जाकर Known Your EPF  अकाउंट बैलेंस यानी विक्लप पर क्लिक करना होगा। 
  3. फिर लॉगिन करने के बाद आपको अपना UAN नंबर पासवर्ड और कॅप्टचा कॉर्ड एंटर करना होगा।  
  4. फिर लॉगिन करने  के बाद आपको पीएफ आकउंट का बैलेंस दिख जायेगा।

मैसेज करके भी कर सकते है बैलेंस चेक 

वही आपको बता दे , आप अपने मोबाइल से भी बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपको अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 नंबर पर EPFO UAN ENG टाइप करके भेजना होगा। मैसेज भेजने के बाद आपको रजिस्टर्ड  मोबाइल नंबर पर  आपका बैलेंस भेज दिया जायेगा। 

Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement