Operation ABSCAM: FBI ने नाटक नहीं किया होता तो ‘बिक’ जाता अमेरिका! जानें, दुनिया के सबसे बड़े घोटाले की कहानी
अमेरिका का एक काला सच ये भी है कि यहां नोटों की चमक में सांसद इतने अंधे हो गए थे कि वह देश बेचने तक को तैयार हो गए. अगर FBI न होती तो अमेरिका के संविधान को मिटा दिया जाता. जानिए अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े घोटाले और FBI के स्टिंग ऑपरेशन ABSCAM की पूरी कहानी.
Follow Us:
एक राष्ट्र जो दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. जिसके पास मजबूत सेना है. तकनीक और नैचुरल संसाधनों का भंडार है. क्या हो जब उस धनाढ्य राष्ट्र पर दुनिया के सबसे बड़े घोटाले का दाग लग जाए. नोटों की चमक में सांसद इतने अंधे हो गए थे कि वह देश बेचने तक को तैयार हो गए. ये काला सच है सुपरपावर अमेरिका का. अगर FBI न होती तो अमेरिका के संविधान को मिटा दिया जाता. जानते हैं अमेरिकी इतिहास के इस सबसे बड़े घोटाले और FBI के स्टिंग ऑपरेशन ABSCAM की पूरी कहानी.
1970 का दशक जब अमेरिका में संगठित अपराध और भ्रष्टाचार ने राजनीति की जड़ों को खोखला कर दिया था. कई पावरफुल लीडर्स इन संगठित अपराधों को शह दे रहे थे. अमेरिका के कुछ सीनेटर और बड़े अधिकारियों की मिलीभगत से अपराधी फल-फूल रहे थे. शिकायतें बढ़ने के बाद फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (FBI) के कान खड़े हो गए. जिसके बाद FBI ने एक ऐसा जाल बिछाया, जिसकी मिसाल आज तक दी जाती है. नाम था ABSCAM. FBI का नकली स्टिंग ऑपरेशन जिसमें ऐसा असली राज सामने आया की पूरी दुनिया दंग रह गई.
क्या था FBI का ऑपरेशन ABSCAM
ABSCAM एक तरह का स्टिंग ऑपरेशन था. जिसका मकसद अमेरिका के भ्रष्ट सीनेटर और अधिकारियों को जाल में फंसाना था. ये कोई सामान्य स्टिंग नहीं था बल्कि इसमें FBI ऑफिसर, अरब के नकली शेख बनकर घूम रहे थे. इस ऑपरेशन का नाम भी अरब से ही लिया गया था. AB का मतलब था अरब और SCAM का मतलब था धोखाधड़ी. ये ऑपरेशन अरब निवेशकों के नाम पर सांसदों को फंसाने का एक जाल था.
लग्जरी यॉट और होटलों पर मुलाकात की कहानी
FBI का टारगेट थे राजनेता, सरकारी अधिकारी और कुछ प्रभावशाली लोग. जिन्हें रिश्वत देकर अवैध काम करवाने की पेशकश की गई. FBI ने स्टिंग में एक शातिर ठग और अपराधी मेल्विन वेनबर्ग को भी शामिल किया. वेनबर्ग का काम नकली शेखों को असली भ्रष्ट लोगों तक पहुंचाना था. वह राजनेताओं और अधिकारियों से संपर्क करता और उन्हें शेखों से मिलवाता. मुलाकातें अक्सर लग्जरी होटलों, निजी जेट्स या यॉट पर होती थीं.
रूप बदला, लालच दिया और फंसाया
FBI अधिकारी एक्टिव हो चुके थे. एजेंट ने सूट बूट छोड़ अरब के शेखों की शक्ल ले ली थी. अधिकारियों और सांसदों से मेल-जोल बढ़ाने लगे और उनके सामने अरब इनवेस्टमेंट के बड़े बड़े दावे करने लगे. क्योंकि अरब निवेश के लिए जरूरी था पॉलिटिकल और लीगल सपोर्ट. इसी दावे के दम पर FBI एजेंट अरब शेखों के रूप में अधिकारियों और सांसदों से मिलने लगे. इस दौरान उन्होंने खुले तौर पर रिश्वत देने की बात की. बदले में अरब के लिए ग्रीन कार्ड और व्यापारिक लाइसेंस, कानूनी सुरक्षा और दूसरे अवैध फायदे दिलाने जैसे वादे लिए.
ऑपरेशन में फंसे कई बड़े चेहरे
FBI एजेंट अरब के शेखों का चोला पहनकर सूटकेस में डॉलर लेकर सीनेटर्स से मुलाकात करते थे. इस सूटकेस में डॉलर के साथ साथ हिडन कैमरा भी रहता था. जिसमें अमेरिका के बड़े चेहरों के काले राज कैद हो रहे थे. कैमरे ने वो सब कुछ कैद किया जो शायद ही कभी जनता के सामने आ पाता. संसद, मेयर, अधिकारी सब नोटों की चमक में बिकने लगे. इसमें अमेरिकी कांग्रेस के 6 सदस्य, एक सीनेटर, एक मेयर और कई बड़े अधिकारी शामिल थे. कैमरे में नोट गिनते हुई उनकी तस्वीरें कैद हो रही थीं. कुछ हजार डॉलर के लिए ये नेता संविधान के हर भाग को ताक पर रख रहे थे. संविधान की आत्मा तक को बेचने के लिए तैयार थे.
टीवी पर चले रिश्वत वाले वीडियो
2 फरवरी 1980, ये वो तारीख थी जब ABSCAM का सच दुनिया के सामने आया. FBI एजेंट ने कैमरे में कैद किए सबूत टीवी पर ऑन एयर कर दिए. इनमें नेता देश के लोकतंत्र का सौदा कर व्यापारी की तरह नोट गिन रहे थे. बदले में अमेरिकी संविधान की बुनियाद को हिला देने वाले वादे किए जा रहे थे. अपने माननीयों को पैसे में देश का सौदा करते देख अमेरिकी हैरान रह गए. जनता के बीच रोष फैलने लगा. सब कुछ साफ, साफ सफेद और सामने था.
राजनीतिक पतन और जेल जाने की कहानी
इस स्कैंडल में पूरे 31 आरोपी पकड़े गए. इनमें से 19 को दोषी ठहराया गया. इनमें सबसे बड़ा नाम सीनेटर हैरिसन विलियम्स का था. जिन्हें रिश्वतखोरी और देश के खिलाफ साजिश रचने का दोषी पाया गया. इसके अलावा न्यू जर्सी के डेमोक्रेटिक सीनेटर, जिन्होंने एक टाइटेनियम खनन परियोजना में निवेश के लिए रिश्वत ली थी. इस कांड में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के सदस्य भी शामिल थे. इन्हें कैद और जुर्माना जैसी सजा हुई. इसके बाद कुछ सीनेटर ने राजनीति को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
यह भी पढ़ें
उस वक्त ABSCAM ने अमेरिका के मजबूत लोकतंत्र के दावों की कलई पूरी दुनिया के सामने खोलकर रख दी. साथ-साथ अमेरिकी सिस्टम की पंरपरा प्रतिष्ठा, उसूल और पारदर्शिता पर भी बड़ी बहस छेड़ दी. अमेरिका के इस घोटाले को दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला माना गया. साल 2013 में ABSCAM पर फिल्म भी बनी. जिसका नाम American Hustle था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें