Advertisement

VIDEO: 'हमें भी चाहिए मोदी जैसा PM...', नेपाल के Gen Z के बीच मोदी की नीति, नीयत और नेतृत्व की गूंज, बोला युवा- भारत की तरह बनेंगे महाशक्ति

नेपाल में विरोध प्रदर्शनों के बीच युवाओं ने भारत की तेज़ प्रगति और तकनीकी बढ़त का हवाला देते हुए कहा कि उनका देश भी ग्लोबल पावर बने. उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व और भारत की कूटनीतिक सफलता को रोल मॉडल बताते हुए नेपाल में भी वैसा ही नेता चाहने की बात कही. यूथ नेे आगे कहा कि मोदी जैसे दूरदर्शी नेतृत्व से ही देश को स्थिरता और विकास की राह मिल सकती है.

Created By: केशव झा
11 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:00 PM )
VIDEO: 'हमें भी चाहिए मोदी जैसा PM...', नेपाल के Gen Z के बीच मोदी की नीति, नीयत और नेतृत्व की गूंज, बोला युवा- भारत की तरह बनेंगे महाशक्ति
Image: PM Modi Nepal Visit (File Photo)

नेपाल में कई दिनों के आंदोलन और जारी हिंसा के बीच केपी ओली सरकार का अंत हो गया. प्रधानमंत्री, मंत्री, सरकार सहित सांसदों ने इस्तीफा दे दिया. वहीं जेन-जी के प्रदर्शनकारियों ने संसद, कोर्ट, इमारतों, होटलों, सब में आग लगा दी. वहीं पूर्व वित्त मंत्री को दौड़ाकर पीटा गया, पूर्व पीएम की पत्नी को भी जिंदा जला दिया गया. दावा किया जा रहा है कि प्रदर्शनों को हाईजैक कर लिया गया जिसने शांतिपूर्ण प्रदर्शन में आगजनी की.

इसी बीच नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल और जन आंदोलन के बीच अंतरिम सरकार के गठन पर विचार-विमर्श होने लगा है. इसमें अहम यह है कि भारत के इस पड़ोसी देश में हिंदुस्तान की तरक्की, नेतृत्व और टेक्नोलॉजी को लेकर खूब बहस हो रही है. वहीं यहां के लोगों के बीच भारतीय के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा ही एक दमदार, मजबूत, दूरगामी सोच वाले चेहरे की मांग उठ रही है. कई नागरिकों ने पीएम मोदी जैसे नेतृत्व की तुलना करते हुए कहा कि यहां भी समान दृष्टिकोण वाले नेता की जरूरत पर जोर दिया है. 

पीएम मोदी की नीति, नीयत और नेतृत्व की नेपाल में गूंज

काठमांडू के मेयर बालेन शाह, पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की के नामों को लेकर उठी चर्चा के बीच राजधानी के एक स्थानीय निवासी ने समाचार एजेंसी IANS से बात करते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी की खुलकर तारीफ की और अपने देश में भी कुछ ऐसे ही नेता, ऐसी ही सशक्त सरकार की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि "हमें पीएम मोदी जैसे प्रधानमंत्री की जरूरत है, जो देश के लिए सोचता हो और उसे प्रगति की ओर ले जाए. 

'नेपाल को चाहिए पीएम मोदी जैसा नेता'

वहीं एक अन्य स्थानीय युवक ने कहा कि "अभी जो चाहा था, वही हो रहा है और अच्छा हो रहा है. बुरा वक्त जा चुका है. यह यूथ के लिए बड़ी बात है कि 35 घंटे में सरकार बदल गई. हमें अब कुछ दिन के लिए अंतरिम प्रधानमंत्री चाहिए. हमें यह भी सोचना पड़ेगा कि कुछ दिनों बाद चुनाव हों और इसके बाद प्रधानमंत्री चुना जाए."

"हम भी मोदी जी जैसा एक अच्छा प्रधानमंत्री चाहते हैं, वो बहुत अच्छा कर रहे हैं. हम देख सकते हैं कि पिछले 10 सालों में भारत ने कितनी प्रगति और तरक्की की है. वो बहुत अच्छे से आगे जा रहा है. इसके दूसरे देशों के साथ कूटनीतिक संबंध भी बहुत अच्छे हैं, इसलिए हमें भी प्रधानमंत्री मोदी जैसा ही कोई चाहिए, मैं भी मोदी जी को सपोर्ट करता हूं. उनकी सोच और व्यक्तित्व देश के लिए बहुत सही है, वो देश के लिए अच्छा करने की सोचते हैं, इसलिए मैं भी मोदी जी को सपोर्ट करता हूं." हालांकि, नेपाल के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नाम पर कुछ स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई. एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा, "सुशीला कार्की प्रधानमंत्री नहीं बन सकतीं, क्योंकि वह पहले ही विवादों में रह चुकी हैं. लोग सुशीला कार्की को नहीं चाहते. वे नई पीढ़ी से एक नया नेता चाहते हैं."

एक और स्थानीय युवक ने कहा, "सुशीला कार्की नेपाल की प्रधानमंत्री नहीं बनेंगी. उनकी जगह बालेंद्र शाह, धरन, कुलमन घीसिंग और गोपी हमाल जैसे नेताओं को नेपाल का प्रधानमंत्री बनना चाहिए, क्योंकि सुशीला कार्की की भूमिका से देश में सिर्फ राजनीति ही आएगी."

'भारत की तरह ग्लोबल पावर बने नेपाल'

एक दूसरे युवक ने कहा कि नेपाल को भी भारत की तरह एक ग्लोबल पावर बनना चाहिए. टेक्नोलॉजी के जमाने में नेपाल धीरे चल रहा है. हमारे ही नजदीकी यानी कि पड़ोसी देश भारत टेक्नोलॉजी में बहुत आगे निकल गया है. वो पॉवरफुल कंट्री की लिस्ट में शामिल हो गया है.

यह भी पढ़ें

एक अन्य नागरिक ने एकता और राष्ट्रीय मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत पर बल देते हुए कहा, "देश को वर्तमान में एक ऐसे युवा प्रधानमंत्री की जरूरत है, जो सभी को एकजुट कर सके. हाल ही में एक बड़ा आंदोलन हुआ है. सभी नेताओं को व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के बजाय राष्ट्रीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और नेपाल की प्रगति के लिए मिलकर काम करना चाहिए."

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें