Advertisement

लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं, New Aadhaar App करेगा घर बैठे सारे काम फटाफट

Aadhaar App Launch: आधार कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है. अब आपको मोबाइल नंबर अपडेट करने या पता बदलने जैसे कामों के लिए आधार सेंटर जाकर लंबी लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है. यह सब आप घर बैठे या अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं. बस आपको अपने फोन में Aadhaar App डाउनलोड करना होगा.

Image Source: Social Media

New Aadhaar App Launch: आधार कार्ड अब हर नागरिक के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज बन गया है. चाहे आप छोटे हों या बड़े, युवा हों या बुजुर्ग, हर किसी के लिए आधार कार्ड काम का है. सरकारी काम हों या प्राइवेट काम, स्कूल या कॉलेज में दाखिला, जमीन की रजिस्ट्री या बैंकिंग, हर जगह आधार कार्ड की जरूरत होती है.
इस बीच आधार कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है. अब आपको मोबाइल नंबर अपडेट करने या पता बदलने जैसे कामों के लिए आधार सेंटर जाकर लंबी लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है. यह सब आप घर बैठे या अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं. बस आपको अपने फोन में Aadhaar App डाउनलोड करना होगा.

नया Aadhaar App लॉन्च: अब सब काम होंगे आसान

28 जनवरी को UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने नए Aadhaar App का फुल वर्जन लॉन्च कर दिया है. इसके बारे में UIDAI के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा गया, "प्रतीक्षा समाप्त हुई! भारत सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने आधार ऐप का अनावरण किया और इसे राष्ट्र को समर्पित किया." इस नए ऐप के जरिए अब यूजर्स घर बैठे कई सारे काम कर सकते हैं, जो पहले संभव नहीं थे.

नए Aadhaar App से कौन-कौन से काम होंगे

मोबाइल नंबर अपडेट करना: अब आपको आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं. ऐप से ही आप अपना नंबर अपडेट कर सकते हैं.
पता अपडेट करना: नया पता भी आसानी से घर बैठे बदल सकते हैं.
नाम और ईमेल अपडेट: ऐप के जरिए अपने आधार कार्ड में नाम और ईमेल आईडी बदलना भी आसान हो गया है.
फिजिकल कार्ड की जरूरत नहीं: अब आपको आधार कार्ड की फोटो कॉपी या फिजिकल कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं. होटल, गेस्ट हाउस या अन्य जगहों पर आप ऐप से ही अपनी पहचान दिखा सकते हैं.
Face Authentication और QR कोड वेरिफिकेशन: आपकी पहचान अब फेस ऑथेंटिकेशन और QR कोड के जरिए होगी, जिससे OTP की झंझट खत्म.
एक ऐप में परिवार के कई आधार: आप अपने परिवार के कई सदस्य भी एक ही ऐप में जोड़ सकते हैं.
सुरक्षित और फ्रॉड-फ्री: नए ऐप से आधार फ्रॉड पर रोक लगेगी और आपका डाटा सुरक्षित रहेगा.
सिक्योरिटी और अटेंडेंस में मदद: ऐप से वेरिफिकेशन आसान होने के कारण सिक्योरिटी और अटेंडेंस प्रोसेस भी तेज़ और आसान होगा.

मोबाइल नंबर ऐसे अपडेट करें

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Aadhaar App डाउनलोड करें.
  • ऐप खोलें और आधार आधारित ऑथेंटिकेशन से लॉगिन करें.
  • होम स्क्रीन पर जाएं और ‘Update Aadhaar details’ ऑप्शन चुनें.
  • यहाँ से चुनें कि आपको मोबाइल नंबर या पता अपडेट करना है.
  • नई जानकारी भरें और सबमिट करें.
  • 75 रूपये जमा करने के बाद वेरिफिकेशन होगा.
  • प्रक्रिया पूरी होने पर आपकी नई जानकारी आधार कार्ड में अपडेट हो जाएगी.

Aadhaar App ऐसे डाउनलोड करें

  • अपने मोबाइल में Google Play Store (Android) या App Store (iOS) खोलें.
  • सर्च बॉक्स में Aadhaar App सर्च करें.
  • ऐप डाउनलोड करें और खोलें.
  • अपनी पसंदीदा भाषा चुनें.
  • वेरिफिकेशन के बाद ऐप इस्तेमाल के लिए तैयार है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →