Nepal Bus Accident: बस में यात्रा के दौरान हो जाती है दुर्घटना, तो घायलों को मिलेंगे पैसे
Nepal Bus Accident: यूपी से चली बस पोखरा से काठमांडू के लिए जा रही थी। जो की नेपाल के मर्स्यांग्डी नदी में बस गिर गई। ये हादसा करीब 11.30 बजे हुआ था। इसी ख़राब को देखते हुए हम आपको बताने जा रहे है।
Follow Us:
Nepal Bus Accident: पडोसी देश नेपाल से एक बेहद दुखद ख़राब आ रही है। एक सड़क दुर्घटना में कई भारतीय नागरिकों की मरने की जानकारी मिल रही है। यूपी से चली बस पोखरा से काठमांडू के लिए जा रही थी। जो की नेपाल के मर्स्यांग्डी नदी में बस गिर गई। ये हादसा करीब 11.30 बजे हुआ था। इसी ख़राब को देखते हुए हम आपको बताने जा रहे है। जब भी इस प्रकार के बस हादसे होते है तो उनमे यात्रियों को ट्रेवल इन्सुरेंस दिया जाता है। वहीं अगर हादसे में किसी की जान चली जाती है।या फिर कोई घायल हो जाता है , तो ऐसे यात्रियों को इन्सुरेंस के पैसे दिए जाते है।आइए जानते है इस राशि को लेने के लिए क्या किया जाता है ...
बस टिकट में ही कट जाता है इन्सुरेंस के पैसे (Nepal Bus Accident)
वहीं आपको बता दे , जो नेपाल में बस हादसा हुआ है वो बस उत्तर प्रदेश रोडवेज की थी। यूपी रोडवेज में यात्रा करने वाले यात्रियों को उत्तर प्रदेश रोडवेज द्वारा इन्शुरन्स दिया जाता है। वहीं इन इन्सुरेंस की कास्ट बेहद कम होती है। यह एक रूपये से लेकर ढाई रूपये का होता है। जब आप टिकट लेते है उसी में आपके पैसे कट जाते है। तो उस दौरान ही आप इन्सुरेंस के पैसे भी चूका देते है। ऐसे में अगर कोई बड़ा हादसा होता है तो ही आपको इन्सुरेंस का लाभ मिलता है।
बिना टिकट नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ (Nepal Bus Accident)
लेकिन इस इन्सुरेंस की ख़ास बात ये है की ये सिर्फ उन्ही लोगो को मिलता है जिन लोगो ने टिकट लिया है। भारत में कई बार देखने को मिला है ट्रेन में हो या बस में हो बिना टिकट यात्रा करते है। लेकिन जब हादसा होता है तो उनको बहुत ही घाटा हो जाता है। उनको घायल होने पर या किसी भी सिचुएशन में उनको इन्सुरेंस का पैसा नहीं मिलता है।इसलिए ये नियम बना है बस हो या ट्रेन हो आप टिकट लेकर ही सफर करे। ऐस में आप नियम का भी पालन करेंगे और इन्सुरन्स का पैसा भी मिल जायेगा।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement