Advertisement

IRCTC Tour: अगर घूमना है आपको अयोध्या- काशी , तो इस पैकेज से सस्ते में करे टूर

IRCTC Tour: इस टूर में आपको पर्यटक ट्रेन भारत गौरव ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिल रहा है। वहीं इसके आलावा आपको तमाम टूर पैकज की भी सुविधा मिलेगी।

Pexels

IRCTC Tour: रेलवे यात्रियों को बहुत सारी सुविधा देती है। इन दिनों अयोद्धा-काशी एक घूमने का प्लेस हो गया है।वहा जाने के लिए लोग बहुत दूर दूर से ट्रेवल ट्रेवल करते है। लेकिन कई बार बजट के चलते लोगो को सपना पूरा नहीं हो पाता। अगर आप भी अयोध्या-काशी जाना चाहते है। तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है क्योकि IRCTC ने लॉच किया है बहुत कम पैसो में अयोध्या काशी टूर।वहीं इस टूर में आपको पर्यटक ट्रेन भारत गौरव ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिल रहा है। वहीं इसके आलावा आपको तमाम टूर पैकज की भी सुविधा मिलेगी। आइए जाने कैसे ले इस पैकेज को लाभ 

ये है इस टूर का पैकज 

इस टूर पैकेज में आपको अयोध्या,काशी, प्रयागराज, सारनाथ और गया घूमने का मौका मिलेगा। इस टूर पैकेज का नाम Ayodhya -Kaashi  Puniya  Ksherta  Yatra  निर्धारित किया है। टूर की अवधि की बात करें तो पूरा पैकेज 9 दिन और 8  रात का है। इस टूर की शुरुआत 9 जुलाई को होगी।वहीं आपको बता दे इस टूर की सिर्फ 716 सीट ही उपलब्ध है। पैकेज में आपको स्लीपर 3 ऐसी और 2  ऐसी में जाने का मौका मिलेगा।  

सिर्फ इतना आएगा खर्च 

वहीं आपको बता दे, सिकंदराबाद, काजीपेट ,विजयवाड़ा, राजमुंद्री आदि जैसी जगहों से बोर्डिंग और डीबॉडिंग जैसी सुविधा मिलेगी।वहीं आपको बता दे, टूर के दौरान ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर तीनो मील की सुविधा मिलेगी।साथ ही हिंदी और अंग्रेजी बोलने वाले गाइड की IRCTC  की तरफ से सुविधा मिलेगी। खर्च की बात करे तो ऑक्युपेंसी और क्लास के हिसाब से शुल्क देना होगा।इस पैकेज में आपको 15 ,150 से लेकर 3150 रुपये तक शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं अगर आपको सीट बुक करनी होगी तो आपको IRCTC  की आधारिक साइट पर जाकर ऑनलाइन बुक करना होगा।इसकी शुरुआत जुलाई से होने वाली है।  

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE