Advertisement

Indian Railway: दिवाली छठ- पूजा पर यात्रियों को मिली बड़ी सौगात, रेल मंत्री ने दी सीट मिलने की गारंटी

Indian Railway: बिहार के ट्रेनों में तो सामान्य दिनों में टिकट मिलना मुश्किल होता है , त्योहारी सीजन में टिकट मिलना जैसे चाँद पर जमीन खरीदना जैसा होता है। दिवाली और छठ महापर्व के मौके पर हजारों - लाखों की तादाद में लोग बिहार जाते है।

28 Sep, 2024
( Updated: 28 Sep, 2024
04:27 PM )
Indian Railway: दिवाली छठ- पूजा पर यात्रियों को मिली बड़ी सौगात, रेल मंत्री ने दी सीट मिलने की गारंटी
Google

Indian Railway: त्यौहार का सीजन शुरू होने वाला है। दिवाली और छठपूजा में अक्सर लोग आपने अपने घर जाते है। लेकिन इन मौको पर ट्रेन में रिजर्वेशन मिलना काफी मुश्किल होता है।  बिहार के ट्रेनों में तो सामान्य दिनों में टिकट मिलना मुश्किल होता है , त्योहारी सीजन में टिकट मिलना जैसे चाँद पर जमीन खरीदना जैसा होता है। दिवाली और छठ महापर्व के मौके पर हजारों - लाखों की तादाद में लोग बिहार जाते है।इन सभी को देखते हुए इंडियन रेलवे ने ख़ास तैयारी कर ली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को इसको लेकर ख़ास घोषणा की है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार में ......

108 और जर्नल कोच को लेकर की घोषणा (Indian Railway)

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने यात्रियों को एक अच्छी खबर दी है।दीपावली और छठ के मौके पर घर जाने के लिए बहुत सी सुविधाएं दी है। यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे ने 108 ट्रेनों में जर्नल कोच को बढ़ाने का फैसला लिया है। रेल मंत्री ने कहा की इस बार फेस्टिव सीजन में यात्रियों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।इस बार यात्रियो को ट्रेन में 108 कोच और मिलेंगे। छठ पूजा और दिवाली स्पेशल ट्रेन के लिए 12500 जर्नल कोच का प्रवधान किया गया है।  दिवाली और छठ महा पर्व के मौके पर दिवाली समेत भारत देश के हर राज्य से लाखों की तादाद में बिहारी लोग अपने गांव जाते है। ऐसे में ट्रेन , बस,हवाई जाहा हर जगह सीट फुल ह जाती है। लोगो को रहत मिल सके इसलिए इस बार रेलवे ने इस बार भी हर साल की तरह खास व्यवस्था की है। 

एक हजार से ज्यादा ट्रेन (Indian Railway)

इंडियन रेलवे के इस फैसले से इस बार फेस्टिव सीजन में 1 करोड़ से ज्यादा यात्रियों को घर जाने की सुविधा मिलती है। पिछले साल में फाइनेंसियल ईयर 23 -24  में त्योहारी सीजन एक दौरान कुल 4 ,429 विशेष फेरे चलायी गई थी। वहीं पिछले साला की तुलना में इस बारे ज्यादा ट्रेन चलायी जायेगी। इसमें लाखों की संख्या को देखते हुए यात्रियों को ख़ास सुविधा का एलान दिया गया है।  

इन जॉन में चलेगी ट्रेन (Indian Railway)

भरतीये रेलवे के सभी जॉन ने दीवालीऔर छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन की लिस्ट जारी कर दी गई है , ताकि लोगो को पहले से इस ट्रेन की बारे में जानकरी रहे। सबसे ज्यादा ट्रेन नार्दन रेलवे से 130  ट्रेन चलायी जायगे। वहीं SCR जॉन से 104 ट्रेन चलायी जायेगी।  ECR जॉन से 99  ट्रेन चलने की प्लैनिंग हो रही है।  इस तरह से रेलवे ने सभी जॉन से ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।  

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement