Advertisement

Indian Railway: रेलवे में सिर्फ इन लोगों को मिलती है ट्रेन के टिकट में छूट, क्या आप भी हैं इसके हकदार, जानिए

Indian Railway: रेलवे अपने पैसेंजर को खूब सारी सुविधा के साथ कई सारी व्यवस्था भी देता है। ताकि उनको सफर में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न उठानी पड़े। रेलवे में ज्यादातर लोग रिजर्वशन करवा कर सफर करना पसंद करते है।

03 Oct, 2024
( Updated: 06 Dec, 2025
06:32 AM )
Indian Railway: रेलवे में सिर्फ इन लोगों को मिलती है ट्रेन के टिकट में छूट, क्या आप भी हैं इसके हकदार, जानिए
Google

Indian Railway: भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन भी कहा जाता है। रेलवे से रोजाना तक़रीबन 25 करोड़ के करीब लोग यात्रा करते है।इसलिए रेलवे अपने पैसेंजर को खूब सारी सुविधा के साथ कई सारी व्यवस्था भी देता है। ताकि उनको सफर में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न उठानी पड़े। रेलवे में ज्यादातर लोग रिजर्वशन करवा कर सफर करना पसंद करते है।

इसके आलावा भारतीय रेलवे कई लोगो को रिजर्वशन करवाने पर टिकट बुकिंग में छूट देती है। भारीतय रेलवे ने बनाये है छूट को लेकर कई नियम , आइये जानते है किन लोगो को मिलती है छूट , और कितनी मिलती है छूट..... 

क्या है टिकट में छूट को लेकर नियम (Indian Railway)

अगर आप रेलवे से यात्रा करते है ये नियम आपको जानना है बेहद जरुरी ,जिससे आपके पैसो की भी बचत भी हो सकती है। रेलवे नियम के मुताबिक यात्रियों को किराये में छूट दी जाती है। ये छूट रेलवे टिकट के बेसिक किराये पर मिलती है। और यह इस बात पर भी निर्भर करता है की आपने किस ट्रेन का टिकट करवाया है यानि आपने सुपरफास्ट से टिकट करवाया है या फिर एक्सप्रेस ट्रेन से जा रहे है।  या फिर किसी स्पेशल ट्रेन से सफर कर रहे है उसी के आधार पर आपको टिकट में छूट दी जाती है।

इन लोगो को मिलती है टिकेट में छूट (Indian Railway)

भारतीय रेलवे के मुताबिक सिर्फ इन लोगो को ही छूट मिलती है छात्रों को , दृष्टिबाधित व्यक्तियों को ,विकलांगो को ,पैरा पेलेजिक व्यक्तियों को,टीवी या फिर कैंसर के पेशेंट को ,किडनी और गैर संक्रामक किडनी वाले व्यक्तियों को किराये में छूट दी जाती है।  वहीं इसके अलावा आतंकवादियों और चरमपंथियों के खिलाफ कार्यवाही में मारे गए सुरक्षाबल की विधवाएं, युद्ध में जान गवाने वाली सैनिको की विधवाएं ,राष्ट्रीय पुरूष्कार विजेता शिक्षक ,आद्योगिक श्रमिक , श्रम पुरूष्कार विजेता ,पुलिसकर्मियो की विधवाएं ,सीनियर सिटीजन या अन्य यात्रियों को छूट देने का प्रवधान है।

इतनी मिलती है छूट (Indian Railway)

भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक ,गांव के क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र , या सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को प्रवेश परीक्षा की यात्रा पर ट्रेन में 75% तक छूट मिलती है। वहीं इसके साथ ही यूपीएससी या फिर केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग की मुख लिखित परीक्षा देने जा रहे छात्र को भी 50 प्रतिशत तक छूट दी जाती है। रेलवे द्वारा चिन्हित किए गए रोगो के रोगियों को जिनमे हार्ट पेशेंट ,किडनी पेशेंट भी शामिल है। इन्हें भी टिकट में 75 प्रतिशत तक की रियायत दी जाती है। 

यह भी पढ़ें

कब कर सकते है टिकट कैंसिल (Indian Railway)

अगर आपने टिकट करवा लिया लेकिन किसी आपत्ति की वजह से आप नहीं जा पा रहे है और टिकट को कैंसिल करवाना चाहते है तो आपको रेलवे के टिकट कैंसिल के नियम को जानना है बेहद जरुरी। ट्रेन के प्लेटफार्म के निकलने से पहले ही आपको टिकट कैंसिल करना होगा। इस दौरान टिकट कैंसिल करने पर आपको रिफंड मिल जाएगा। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें