Advertisement

पीएम श्री योजना के तहत सरकारी स्कूलों में हुए बेहतरीन बदलाव, छात्र-छात्राएं हुए खुश!

पीएम श्री योजना के तहत देशभर के सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे, स्मार्ट क्लासरूम और शैक्षणिक गुणवत्ता में बड़े सुधार हुए हैं. इस परिवर्तन से छात्र-छात्राओं में उत्साह और शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ी है.

04 May, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
03:52 PM )
पीएम श्री योजना के तहत सरकारी स्कूलों में हुए बेहतरीन बदलाव, छात्र-छात्राएं हुए खुश!
ग्रामीण भारत में शिक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया. शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में आगे बढ़ते हुए गढ़वा जिले के 26 सरकारी स्कूलों को पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) योजना के तहत बदल दिया गया है, जिससे क्षेत्र के शैक्षिक परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार ने इसकी पहल की. 

इसके तहत पिछले साल गढ़वा के 24 मिडिल और हाई स्कूलों को मॉडल स्कूलों में बदलने के लिए चुना गया था. इस बात को अब एक साल हो गया है और अब ये बदलाव इन संस्थानों में बुनियादी ढांचे और शैक्षणिक माहौल दोनों को बदल रहे हैं. गढ़वा के ग्रामीण इलाकों में चयनित स्कूलों में से एक जटा हाई स्कूल में बदलाव शानदार हैं.

स्कूल में आधुनिक सुविधाएं की गईं स्थापित

स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल बोर्ड, प्रयोगशालाएं, अच्छी तरह से सुसज्जित पुस्तकालय, खेल के मैदान, स्वच्छ पेयजल, उचित स्वच्छता और यहां तक कि सौर ऊर्जा से चलने वाली प्रणाली जैसी आधुनिक सुविधाएं स्थापित की गई हैं, जो स्कूल को 21वीं सदी के शैक्षिक मानकों के अनुरूप बनाती हैं. लेकिन इसका असर बुनियादी ढांचे से कहीं आगे तक जाता है.

जटा हाई स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुमार दास ने कहा कि इस पहल ने छात्रों के सीखने के तरीके में उल्लेखनीय बदलाव किया है. उन्होंने कहा, "पीएम श्री का दर्जा मिलने से हमारे स्कूल का माहौल पूरी तरह बदल गया है. शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और छात्र अब नियमित कार्यक्रमों और गतिविधियों के माध्यम से अधिक जुड़ रहे हैं."

छात्र-छात्राओं में भी इस बदलाव की ख़ुशी साफ़ दिख रही है. स्कूल की दो छात्राएं रिया और सोनाली ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया, “हम अपने पीएम श्री स्कूल को लेकर बहुत उत्साहित हैं. अब, सब कुछ अच्छी तरह से व्यवस्थित है और हमारे यहां सभी तरह की गतिविधियां हो रही हैं.”

जिले के लिए है एक बड़ी उपलब्धि 

जिला अधिकारियों ने भी इस योजना के व्यापक प्रभाव के लिए प्रशंसा की. गढ़वा के जिला शिक्षा अधिकारी मोहम्मद कैसर ने इसे जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा, “यह केंद्र सरकार का एक बड़ा कदम है. गढ़वा को पूरे राज्य में सबसे अधिक पीएम श्री स्कूल मिले हैं. इन स्कूलों में अब माहौल बहुत अच्छा है और बच्चे कई तरह की गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं.”

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें