Advertisement

बिना लाइसेंस शराब पीना पड़ सकता है भारी, जानिए कहां-कहां जरूरी है परमिट

भारत में शराब को लेकर राज्यों के नियम अलग-अलग हैं, और यह जरूरी है कि आप उस राज्य के कानून को समझकर ही कोई कदम उठाएं.अगर आप महाराष्ट्र में हैं, तो परमिट लेना आसान है और आप बिना डर के शराब का सेवन कर सकते हैं

21 Jun, 2025
( Updated: 21 Jun, 2025
04:00 PM )
बिना लाइसेंस शराब पीना पड़ सकता है भारी, जानिए कहां-कहां जरूरी है परमिट

Alcohol License: भारत में शराब को लेकर हर राज्य की अपनी अलग-अलग नीति होती है. कुछ राज्यों में शराब खरीदना और पीना आम बात है, तो कुछ जगहों पर इसके लिए कड़े नियम बनाए गए हैं. वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां शराब पूरी तरह से बैन है. अगर आप इन जगहों पर घूमने या रहने का प्लान बना रहे हैं, तो यह जानना बेहद जरूरी है कि वहां शराब पीने के लिए परमिट जरूरी है या नहीं. अगर आप बिना जानकारी के कानून तोड़ते हुए पकड़े जाते हैं, तो जुर्माना और जेल जैसी सजा भी भुगतनी पड़ सकती है.

महाराष्ट्र में शराब पीने के लिए जरूरी है परमिट

महाराष्ट्र जैसे विकसित और बड़े राज्य में शराब पीने के लिए ड्रिंकिंग परमिट लेना जरूरी होता है. खासकर मुंबई, पुणे, नासिक जैसे बड़े शहरों में अगर आप किसी होटल, बार या पब में शराब पीना चाहते हैं, तो आपके पास वैध परमिट होना चाहिए.इस परमिट के लिए आप https://exciseservices.mahaonline.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है:

आधार कार्ड
उम्र का प्रमाण (जैसे वोटर आईडी या बर्थ सर्टिफिकेट)
पता प्रमाण
पासपोर्ट साइज फोटो
परमिट की फीस काफी कम होती है। अगर आप एक दिन के लिए परमिट लेना चाहते हैं, तो इसकी फीस सिर्फ 5 से 50 रुपये के बीच होती है. वहीं सालभर के लिए परमिट का शुल्क 100 से 1000 रुपये तक होता है. परमिट डिजिटल रूप में मिलता है, जिसे आप अपने फोन में दिखा सकते हैं.

गुजरात और बिहार: यहां शराब पूरी तरह बैन

अगर आप गुजरात या बिहार में रहते हैं या घूमने जा रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. इन दोनों राज्यों में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध (Prohibition) लागू है। यानी न सिर्फ शराब पीना, बल्कि रखना, ले जाना या खरीदना भी कानूनन अपराध है.

हालांकि, गुजरात में कुछ मामलों में सरकार खास परमिट देती है जैसे:

विदेशी नागरिकों को
मेडिकल जरूरतों के लिए
कुछ विशेष परिस्थितियों में स्पेशल परमिशन

इन मामलों में भी परमिट सीमित मात्रा में और निर्धारित समय के लिए ही दिया जाता है, जिसके लिए डॉक्यूमेंट जमा करना जरूरी होता है. लेकिन आम नागरिकों के लिए यह परमिट मिलना आसान नहीं होता.

बिना परमिट पकड़े गए तो क्या होगा?

अगर आप किसी ऐसे राज्य में शराब पीते हुए पकड़े जाते हैं जहां परमिट जरूरी है, और आपके पास वह परमिट नहीं है, तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. महाराष्ट्र में बिना परमिट शराब पीना Minor Offense माना जाता है, लेकिन जुर्माना भरना पड़ सकता है. वहीं गुजरात या बिहार जैसे राज्यों में शराब पीना गंभीर अपराध माना जाता है, जहां आपको जुर्माना, जेल या दोनों हो सकते हैं. गुजरात में शराब पीते या रखते पकड़े जाने पर जेल की सजा और भारी जुर्माना लगता है. इससे आपके रिकॉर्ड पर असर पड़ सकता है और भविष्य में सरकारी सेवाओं, वीजा या नौकरी में परेशानी आ सकती है.

भारत में शराब को लेकर राज्यों के नियम अलग-अलग हैं, और यह जरूरी है कि आप उस राज्य के कानून को समझकर ही कोई कदम उठाएं.अगर आप महाराष्ट्र में हैं, तो परमिट लेना आसान है और आप बिना डर के शराब का सेवन कर सकते हैं .बशर्ते आपके पास लाइसेंस हो. लेकिन अगर आप ड्राय स्टेट्स जैसे गुजरात या बिहार में हैं, तो शराब से पूरी तरह दूरी बनाए रखना ही समझदारी है.

LIVE
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement