Advertisement

अब FASTag अकाउंट ट्रांसफर करना हुआ आसान, जानें पूरा प्रोसेस मिनटों में...

FASTag ने भारत में हाईवे यात्रा को न केवल तेज़ बनाया है, बल्कि समय और ईंधन दोनों की बचत भी की है. अगर आप किसी पुराने बैंक से परेशान हैं या नए ऑप्शन आज़माना चाहते हैं, तो FASTag को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना अब पहले से कहीं ज़्यादा आसान हो गया है. बस कुछ स्टेप्स फॉलो करें और अपनी यात्रा को और भी स्मूद बनाएं.

21 Jul, 2025
( Updated: 21 Jul, 2025
12:15 PM )
अब FASTag अकाउंट ट्रांसफर करना हुआ आसान, जानें पूरा प्रोसेस मिनटों में...

FASTag Account Transfer Rules: आज के समय में जब सबकुछ डिजिटल हो रहा है, तो हाईवे पर टोल टैक्स भरना भी पहले जैसा झंझटभरा नहीं रहा. अब फोर-व्हीलर वाहन मालिकों के पास है एक स्मार्ट और तेज़ तरीका FASTag. इसकी मदद से टोल प्लाज़ा पर रुकने की ज़रूरत नहीं पड़ती, और गाड़ी में लगा छोटा सा स्टिकर अपने आप भुगतान कर देता है. पर अगर आप अपना फास्टैग एक बैंक से हटाकर किसी दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी अब एक आसान ऑनलाइन तरीका मौजूद है...

क्या होता है FASTag और क्यों है यह ज़रूरी

FASTag एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है, जिसमें RFID तकनीक (Radio Frequency Identification) का इस्तेमाल होता है. यह टैग आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है, और जब भी आप टोल प्लाज़ा से गुजरते हैं, तो उसमें मौजूद स्कैनर इस टैग को पढ़कर अपने आप राशि काट लेता है. न कोई रुकावट, न कैश की चिंता और न ही लंबी लाइन का झंझट, यही वजह है कि भारत के नेशनल हाईवेज़ पर अब FASTag अनिवार्य कर दिया गया है.

कब और क्यों करना पड़ता है FASTag ट्रांसफर

अगर आपने पहले किसी बैंक से फास्टैग लिया है लेकिन अब उस बैंक की सर्विस आपको संतोषजनक नहीं लग रही, या फिर आप बेहतर ऑफर्स और सुविधाओं के लिए किसी दूसरे बैंक की सेवा लेना चाहते हैं, तो आप अपना FASTag ट्रांसफर कर सकते हैं. यह प्रक्रिया बिलकुल आसान है, लेकिन इसके लिए आपको पुराने FASTag को बंद करना होता है और नए बैंक से नया FASTag लेना पड़ता है.

स्टेप-बाय-स्टेप: कैसे ट्रांसफर करें FASTag एक बैंक से दूसरे बैंक में

पुराना FASTag करें बंद

सबसे पहले आपको उस बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा जिससे आपने पहले FASTag लिया था. वहां लॉगिन करके "Manage FASTag" या "Close FASTag" जैसे विकल्प को चुनें. इसके बाद क्लोजिंग रिक्वेस्ट डाल दें. जैसे ही आपका टैग बंद होगा, उसमें मौजूद बैलेंस कुछ दिनों में आपके बैंक खाते में या उसी वॉलेट में रिफंड हो जाएगा.

नया FASTag खरीदें

अब आप जिस बैंक में अपना नया FASTag लेना चाहते हैं, उसकी आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं. वहां आपको नया FASTag खरीदने का विकल्प मिलेगा. इसके लिए आपको अपनी गाड़ी की आरसी (RC), कोई पहचान पत्र (ID Proof) और एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी. एक बार जब आप यह डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके पेमेंट करेंगे, तो नया FASTag आपको जारी कर दिया जाएगा.

नए टैग को करें एक्टिव और करें इस्तेमाल

FASTag मिलने के बाद आप संबंधित बैंक के ऐप या पोर्टल पर जाकर उसे एक्टिवेट करें. इसके बाद उसमें बैलेंस रिचार्ज करें और टैग को अपनी गाड़ी के विंडस्क्रीन के अंदर से सही स्थान पर चिपका दें. अब आपका नया FASTag तैयार है ऑटोमैटिक टोल पेमेंट के लिए.

ध्यान देने वाली बातें

1.एक ही गाड़ी पर एक समय में सिर्फ एक FASTag ही वैध होता है. इसलिए पुराने टैग को बंद करना ज़रूरी है.

2. रिफंड की प्रक्रिया में 5 से 7 कार्यदिवस का समय लग सकता है.

3. टैग को सही से विंडस्क्रीन पर लगाएं ताकि स्कैनिंग में कोई दिक्कत न आए.

4. यदि आप अक्सर हाईवे पर सफर करते हैं, तो FASTag में पर्याप्त बैलेंस होना ज़रूरी है.

FASTag ने भारत में हाईवे यात्रा को न केवल तेज़ बनाया है, बल्कि समय और ईंधन दोनों की बचत भी की है. अगर आप किसी पुराने बैंक से परेशान हैं या नए ऑप्शन आज़माना चाहते हैं, तो FASTag को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना अब पहले से कहीं ज़्यादा आसान हो गया है. बस कुछ स्टेप्स फॉलो करें और अपनी यात्रा को और भी स्मूद बनाएं.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें