पानी के बढ़ते बिल और पेनाल्टी से राहत, DJB की LPSC स्कीम से मिलेगा पूरा फायदा
दिल्ली जल बोर्ड ने अपने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए एक खास योजना शुरू की है, जिसके जरिए पानी के बिल पर लगने वाली लेट पेमेंट पेनाल्टी से पूरी तरह छुटकारा पाया जा सकता है.
Follow Us:
अगर आप भी हर महीने पानी के बिल में जुड़ती लेट फीस से परेशान रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत सुकून देने वाली है. दिल्ली जल बोर्ड ने अपने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए एक खास योजना शुरू की है, जिसके जरिए पानी के बिल पर लगने वाली लेट पेमेंट पेनाल्टी से पूरी तरह छुटकारा पाया जा सकता है. इस योजना का फायदा उठाकर लोग हजारों रुपये तक बचा सकते हैं और लंबे समय से चले आ रहे बिल के बोझ से राहत पा सकते हैं.
लेट पेमेंट पेनाल्टी बन गई है बड़ी परेशानी
दिल्ली में बहुत से ऐसे लोग हैं जो किसी न किसी वजह से समय पर पानी का बिल जमा नहीं कर पाते. जैसे ही बिल लेट होता है, उस पर सरचार्ज जुड़ता चला जाता है और धीरे-धीरे बिल की रकम काफी बढ़ जाती है. कई मामलों में तो यह पेनाल्टी मूल बिल से भी ज्यादा हो जाती है, जिससे आम आदमी पर आर्थिक दबाव बढ़ जाता है और बिल चुकाना और मुश्किल हो जाता है.
क्या है दिल्ली जल बोर्ड की LPSC माफी योजना
उपभोक्ताओं की इसी परेशानी को समझते हुए दिल्ली जल बोर्ड ने LPSC यानी लेट पेमेंट सरचार्ज माफी योजना शुरू की है. इस स्कीम के तहत अगर उपभोक्ता तय समय के भीतर अपना बकाया पानी का बिल जमा कर देते हैं, तो उन पर लगाया गया पूरा लेट पेमेंट सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा. यानी उपभोक्ताओं को केवल असली बिल की रकम ही चुकानी होगी, अतिरिक्त पेनाल्टी नहीं देनी पड़ेगी.
31 जनवरी 2026 तक उठा सकते हैं इस स्कीम का फायदा
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को 31 जनवरी 2026 से पहले अपना बकाया पानी का बिल जमा करना होगा. इस तारीख तक भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं से कोई भी लेट पेमेंट सरचार्ज नहीं लिया जाएगा. यह उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है, जिनका बिल लंबे समय से पेंडिंग है और पेनाल्टी की वजह से बहुत ज्यादा बढ़ चुका है.
उपभोक्ताओं को होगा सीधा और बड़ा फायदा
इस योजना से सबसे ज्यादा फायदा उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनके ऊपर लंबे समय से पानी का बकाया है. सरचार्ज माफ होने से बिल की रकम काफी कम हो जाएगी, जिससे एक साथ भुगतान करना आसान हो जाएगा. साथ ही इससे उपभोक्ताओं को भविष्य में समय पर बिल भरने की आदत डालने में भी मदद मिलेगी और दोबारा पेनाल्टी का झंझट नहीं रहेगा.
LPSC स्कीम का लाभ कैसे लें
इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए उपभोक्ताओं को किसी तरह की अतिरिक्त प्रक्रिया या आवेदन करने की जरूरत नहीं ह. जैसे ही आप तय समय सीमा के भीतर अपना बकाया पानी का बिल जमा करेंगे, लेट पेमेंट सरचार्ज अपने आप माफ हो जाएगा. भुगतान आप ऑनलाइन माध्यम से या दिल्ली जल बोर्ड के अधिकृत केंद्रों पर जाकर कर सकते हैं.
अब न करें देरी, उठाएं इस मौके का फायदा
अगर आपका पानी का बिल पेनाल्टी और सरचार्ज के कारण काफी ज्यादा हो गया है, तो दिल्ली जल बोर्ड की यह LPSC योजना आपके लिए बहुत बड़ा मौका है. 31 जनवरी 2026 से पहले बिल जमा करें, लेट फीस से पूरी तरह छुटकारा पाएं और आर्थिक राहत का लाभ उठाएं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement