Delhi Water Shortage: दिल्ली के इन पॉश इलाक़ों में आएगा पानी का भारी संकट, 2 दिन तक मचेगी त्राहि
Delhi Water Shortage: राजधानी दिल्ली के इन इलाक़ों में 2 दिन तक पानी की रहेगी भारी किल्लत। न ही कुछ टैंकर की व्यवस्था का पता और न कुछ और सुविधा।
Follow Us:
Delhi Water Shortage: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी मर्लेना के शपत लेते ही दिल्ली वासियों पर आया मुसीबतों का पहाड़।आम आदमी पार्टी के आते ही राजधानी दिल्ली की व्यवस्था तो आप लोग जानते ही होंगे। दिल्ली में चाहे बिजली कटौती हो या बिजली के बढ़ते बिल या फिर पानी की किल्लत। इन सभी चीजों से दिल्ली वाले परेशान ही रहते थे।आतिशी के सत्ता सँभालते ही लोगो को थोड़ी आशा आई की अब शायद दिल्ली की हालत में थोड़ा सुधार आएगा लेकिन लोगो की आशा को पैरों तले कुचलते आतिशी ने दिल्ली वासियों पर ढा दिए सितम।राजधानी दिल्ली के इन इलाक़ों में 2 दिन तक पानी की रहेगी भारी किल्लत। न ही कुछ टैंकर की व्यवस्था का पता और न कुछ और सुविधा। आइए जानते है किन इलाको में दिल्ली वासी पानी की वजह से रहेंगे परेशान ...
दिल्ली जल बोर्ड ने एक्स पर ट्वीट कर दी जानकारी (Delhi Water Shortage)
वहीं आपको बता दें, दिल्ली जल बोर्ड ने अपने ऑफिसियल एक्स पर ट्वीट कर एक जानकारी पेश की है , जिसमे लिखा गया है की राजधानी दिल्ली के कई इलाको में 25 -26 सितंबर को पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग की और से पाइप लाइन की मरम्मत का काम किया जाएगा। जिसके चलते रोहिणी सेक्टर 9 , सेक्टर - 11 , सेक्टर - 13 , सेक्टर - 16 ,सेक्टर - 17 , ESI अस्पताल ,रिठाला और आस -पास के कई इलाके पानी की वजह से बाधित रहेंगे।
टैंकर से दिल्ली के इन इलाक़ों में मिलेगी सुविधा (Delhi Water Shortage)
दिल्ली जल बोर्ड ने पानी का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है। वहीं इसके साथ ही बेवजह पानी की बर्बादी पर रोक लगाने को कहा है। वहीं अगर इन सभी के बाद भी पानी की किल्लत हो रही है तो आप डीजेबी हेल्पलाइन नंबर काल कर टैंकर मंगवा सकते है। वहीं रोहिणी इलाको में रहने वाले लोगो ने बताया की पिछले कई दिनों से उनके घर में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। जिसकी शिकायत उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड में की थी। उन्होंने बताया की पानी इतना गंदा आ रहा है की हम उसको कपड़े धोने तक के लिए भी इस्तेमाल नहीं कर सकते है।
20 सितंबर को भी इन इलाक़ों में पानी की समस्या से झूझ रहे थे लोग (Delhi Water Shortage)
वहीं आपको बता दें, ये नया नहीं है इससे पहले भी कई जगहों पर पानी की समस्या देखने को मिली थी।जल बोर्ड का कहना है की उतरी और मध्य दिल्ली कई किस्सों में जल आपूर्ति की पाइप लाइन श्रतिग्रस्त हो रही थी। जिसके चलते लोग के घरों में गन्दा पानी आ रहा था। शुक्रवार को सभी श्रतिग्रस्त पाइप लाइनों को ठीक किया गया। जिसकी वजह से कई इलाको में पानी की समस्या रही। वहीं दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियो बताया की प्रभावित होने वाले इलाके सिविल लाइन्स , हिन्दू राव अस्पताल ,कमला नगर , शक्ति नगर ,करोल बाघ शामिल है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement