Advertisement

कॉलेज जाने से पहले स्टूडेंट्स को U -Special बस में एंट्री के लिए जरूरी है ये दस्तावेज, बिना इसके नहीं मिलेगी चढ़ने की इजाजत

U-Special बस सेवा छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी राहत है, खासकर उन लोगों के लिए जो रोज लंबा सफर करके कॉलेज जाते हैं. यह सेवा न केवल समय बचाएगी बल्कि सफर को सुरक्षित और आरामदायक भी बनाएगी.

Source: U Special Bus (File Photo)

U-Special Bus Seva: दिल्ली में कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए एक बार फिर से अच्छी खबर आई है. खासतौर पर आउटर दिल्ली या यमुनापार जैसे दूर-दराज के इलाकों से नॉर्थ कैंपस तक सफर करने वाले स्टूडेंट्स को अब काफी राहत मिलेगी. U-Special बस सेवा दोबारा शुरू हो चुकी है, जो खास तौर पर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर चलाई जाती है. इस सेवा से अब डीयू (दिल्ली यूनिवर्सिटी) के अलावा जेएनयू, जामिया और आईआईटी जैसे बड़े संस्थानों के छात्रों को भी फायदा मिलेगा.

कॉलेज कैंपस के अंदर भी चलेंगी बसें

इस बार U-Special सेवा को और बेहतर बनाया गया है. अब ये बसें सिर्फ कॉलेज के बाहर से ही नहीं बल्कि कॉलेज कैंपस के अंदर भी सर्कुलर रूट पर चलाई जाएंगी। यानी अगर आप मेट्रो स्टेशन से कॉलेज जा रहे हैं, या कॉलेज से किसी मार्केट या हॉस्टल की तरफ, तो भी यह बस सेवा आपके काम आ सकती है. यह सेवा छात्रों के दिनभर के सफर को आसान और सस्ता बनाएगी.

25 खास रूट, सुबह 7 बजे से शाम तक सुविधा

DTC (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) ने अभी शुरुआत में 25 रूट तय किए हैं जिन पर ये बसें चलेंगी. इनमें छोटी (9 मीटर) और बड़ी (12 मीटर) दोनों तरह की बसें शामिल होंगी. रूट इस तरह बनाए गए हैं कि ज्यादातर कॉलेज और इलाके कवर हो सकें. ये बसें सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 या 6 बजे तक चलेंगी, ताकि छात्रों की क्लास टाइमिंग के अनुसार सुविधा मिल सके.

पहचानने में आसान, अलग दिखने वाली यू-स्पेशल बसें

इन बसों की खास पहचान होगी, जिससे छात्र दूर से ही समझ सकेंगे कि यह U-Special बस है. यह इसलिए किया गया है ताकि स्टूडेंट्स को बस पहचानने में कोई दिक्कत न हो. अब ये सेवा पूरी तरह छात्रों के लिए सुरक्षित और साफ-सुथरी बनी रहेगी.

सिर्फ ID कार्ड नहीं, अब पास बनवाना जरूरी

पहले सिर्फ कॉलेज का ID कार्ड दिखाकर छात्र इन बसों में सफर कर लेते थे, लेकिन अब यह नियम बदल गया है. अब किसी भी छात्र को U-Special बस में चढ़ने के लिए पास बनवाना जरूरी होगा. सिर्फ ID कार्ड दिखाकर अब बस में एंट्री नहीं मिलेगी. यह नियम इसलिए बनाया गया है ताकि सिर्फ असली छात्र ही इस सुविधा का फायदा उठा सकें.पहले कई बार ऐसा होता था कि आम लोग भी इन बसों में चढ़ जाते थे, जिससे छात्रों को बैठने में परेशानी होती थी. अब ऐसा नहीं होगा. यह सेवा सिर्फ छात्रों के लिए ही रहेगी.

पास कैसे बनवाएं और क्या ध्यान रखें?

अगर आप U-Special बस का फायदा लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले पास बनवाएं. यह पास कॉलेज की ओर से या DTC की वेबसाइट/काउंटर से बनवाया जा सकता है (इसकी जानकारी कॉलेज में भी दी जाएगी). जब भी आप कॉलेज जाएं, अपने पास और ID कार्ड दोनों साथ रखें, नहीं तो आप बस में सफर नहीं कर पाएंगे.

छात्रों के लिए एक बड़ी राहत

U-Special बस सेवा छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी राहत है, खासकर उन लोगों के लिए जो रोज लंबा सफर करके कॉलेज जाते हैं. यह सेवा न केवल समय बचाएगी बल्कि सफर को सुरक्षित और आरामदायक भी बनाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →
अधिक →