आधार कार्ड को लेकर आज से बदल गए नियम, फीस और अपडेट प्रक्रिया में बड़ा बदलाव
आधार कार्डधारकों को अब सिर्फ इंटरनेट और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी, न कोई लंबी लाइन, न सेंटर के चक्कर. यह सुविधा UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर उपलब्ध है.
Follow Us:
Aadhaar Card Update: नए महीने की शुरुआत के साथ ही आधार कार्ड से जुड़े कुछ नए नियम लागू हो गए हैं. अब आपको अपने आधार कार्ड में कोई जानकारी बदलवाने के लिए आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने यह सुविधा शुरू की है ताकि आम लोगों के लिए प्रक्रिया आसान और तेज़ बन सके. अब आप अपने नाम, पता, जन्म तिथि, जेंडर और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां ऑनलाइन ही अपडेट कर सकते हैं. इस बदलाव के बाद, आधार कार्डधारकों को अब सिर्फ इंटरनेट और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी, न कोई लंबी लाइन, न सेंटर के चक्कर. यह सुविधा UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर उपलब्ध है.
कौन-कौन सी जानकारी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं?
UIDAI की नई व्यवस्था के तहत आप अपने आधार कार्ड में कई जरूरी डिटेल्स घर बैठे अपडेट कर सकते हैं. इनमें शामिल हैं:
नाम (Name)
पता (Address)
जन्म तिथि (Date of Birth)
जेंडर (Gender)
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (Mobile Number & Email ID)
इन सभी जानकारियों को आप अपने आधार लॉगिन पोर्टल के जरिए अपलोड और वेरिफाई कर सकते हैं. अगर आप इन डेमोग्राफिक जानकारियों (Demographic details) को बायोमैट्रिक अपडेट के साथ कराते हैं, तो यह निशुल्क (Free) रहेगा. लेकिन अगर आप इन्हें अलग से करवाते हैं, तो इसके लिए ₹75 फीस देनी होगी.
बायोमैट्रिक अपडेट के नए नियम
UIDAI के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को अपने फिंगरप्रिंट, फोटो या आईरिस (बायोमैट्रिक डिटेल्स) अपडेट कराने हैं, तो इसके लिए अब ₹125 का शुल्क देना होगा.
हालांकि, कुछ विशेष आयु वर्ग के लिए यह सेवा पूरी तरह निशुल्क रखी गई है:
5 से 7 वर्ष की आयु में पहली बार बायोमैट्रिक अपडेट फ्री होगा.
- 15 से 17 वर्ष के कार्डधारकों को भी दो बार तक अपडेट करवाने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा.
- यह कदम बच्चों और युवाओं के लिए पहचान अपडेट को आसान बनाने के लिए उठाया गया है.
पैन और आधार को लिंक करना जरूरी
UIDAI ने यह भी साफ किया है कि सभी आधार कार्डधारकों को 31 दिसंबर 2025 तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य है. अगर आपने अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो जल्दी करें, वरना आगे चलकर कई वित्तीय सेवाओं, जैसे बैंकिंग, टैक्स या निवेश से जुड़े कामों में दिक्कत आ सकती है.
डॉक्यूमेंट सबमिशन और रीप्रिंट फीस
- UIDAI की वेबसाइट पर अब आप अपने नाम, पता, जन्मतिथि या पहचान प्रमाण से जुड़े डॉक्यूमेंट बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं.
- यह फ्री सुविधा 14 जून 2026 तक उपलब्ध रहेगी। इसके बाद अगर आप डॉक्यूमेंट सबमिट करते हैं, तो इसके लिए सामान्य शुल्क देना होगा.
- अगर आपको अपने आधार कार्ड का रीप्रिंट (दोबारा प्रिंटेड कॉपी) चाहिए, तो इसके लिए ₹40 फीस देनी होगी.
घर बैठे आधार एनरोलमेंट सर्विस
UIDAI ने अब होम एनरोलमेंट सर्विस भी शुरू की है, यानी आप घर बैठे नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं.
इसके लिए:
- पहले व्यक्ति के लिए ₹700 का चार्ज लगेगा.
- उसी पते पर अगर कोई दूसरा व्यक्ति आधार बनवाना चाहता है, तो उसे ₹350 प्रति व्यक्ति देना होगा.
- यह सुविधा बुजुर्गों, दिव्यांगों और उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है जो आधार केंद्र तक नहीं जा सकते.
अब आसान हुआ आधार से जुड़ा हर काम
- UIDAI के इन नए नियमों के बाद आधार कार्ड अपडेट करने की प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा आसान, तेज़ और पारदर्शी बन गई है.
- अब नागरिकों को अपनी जानकारी बदलवाने या सुधार करवाने के लिए सरकारी केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
- बस ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं, डॉक्यूमेंट अपलोड करें, और कुछ ही समय में अपडेट पूरा हो जाएगा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement