धूं-धूं कर जल रहा था ट्रक… पर ड्राइवर ने नहीं छोड़ी सीट, गाड़ी लेकर सीधे पहुंचा फायर डिपार्टमेंट के ऑफिस, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे!
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में साफ दिखता है कि ट्रक में भीषण आग लगी है. पीछे का हिस्सा धू-धू कर जल रहा है, लेकिन ड्राइवर बिना रुके ट्रक को सड़क पर दौड़ाता रहा. कई रास्तों से गुजरते हुए वह सीधे फायर डिपार्टमेंट के दफ़्तर पहुंचा और वहां ट्रक छोड़कर तुरंत भाग खड़ा हुआ.
Follow Us:
Reel और Real में मात्र एक लेटर का फर्क होता है. फिल्मों में अक्सर वही चीजें दिखाई जाती हैं, जो इंसान की ज़िंदगी से जुड़ी होती हैं. इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चलते ट्रक में आग लग जाती है. कई बार ऐसा हादसा देखने को मिल जाता है रोड पर चलते-चलते अचानक गाड़ियों में आग लग जाती है और ऐसे में ड्राइवर पैनिक हो जाता है. इस बार भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन यह बाकी वीडियो से थोड़ा अलग है. इसमें ड्राइवर ने किसी हीरो की तरह पूरे सिचुएशन को संभाला है.
क्या है वीडियो में?
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान भी किया है और हंसी से लोटपोट भी कर दिया है. दरअसल, एक ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी में आग लगने पर जो किया, उसकी उम्मीद शायद फायर डिपार्टमेंट ने भी नहीं की होगी.
वीडियो में साफ दिखता है कि ट्रक में भीषण आग लगी है. पीछे का हिस्सा धूं-धूं कर जल रहा है, लेकिन ड्राइवर बिना रुके ट्रक को सड़क पर दौड़ाता रहा. कई रास्तों से गुजरते हुए वह सीधे फायर डिपार्टमेंट के दफ़्तर पहुंचा और वहां ट्रक छोड़कर तुरंत भाग खड़ा हुआ. अचानक सामने धधकता ट्रक देखकर फायर ब्रिगेड में अफरा-तफरी मच गई. तुरंत ही आग बुझाने का काम शुरू हुआ और कुछ ही देर में लपटों पर काबू पा लिया गया.
ड्राइवर के लिए ये जरूर राहत की बात रही कि ट्रक समय रहते बच गया, लेकिन ये नज़ारा देखकर लोग दंग रह गए. आखिर गाड़ी में आग लगने पर सीधे फायर डिपार्टमेंट पहुंच जाना ऐसा वाकया शायद ही आपने कभी सुना या देखा होगा.
वीडियो पर लोगों ने किया रिएक्ट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @TheFigen_ नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘एक ट्रक में आग लग गई और ड्राइवर ने अग्निशमन विभाग को फोन करने के बजाय, ट्रक को उनके पास ले जाने का फैसला किया. अब यही तो पुरुषों का क्राइसिस मैनेजमेंट स्टाइल है’.
महज 31 सेकंड के इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, जबकि 4 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. इसके साथ ही साथ तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘यही सबसे तेज तरीका है इसे ठीक करने का, लेकिन जब वह गाड़ी चला रहा था तो हवा ने आग को और भड़का दिया’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘फास्ट थिंकिंग और शानदार एग्जीक्यूशन इसी को कहते हैं’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘सच कहूं तो शायद ये सबसे गैरजिम्मेदाराना काम है. उसने सबको और खुद को भी खतरे में डाल दिया’.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement