Advertisement

‘हिंदू धर्म की जय’, 1500 फीट की ऊंचाई पर कड़ाके की ठंड में पूजा करता दिखा भारतीय जवान, Video हुआ Viral

सोशल मीडिया पर एक भारतीय जवान का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो 1500 फ़ीट ऊपर कड़ाके की ठंड में पूजा करता दिखाई दे रहा है.

बादलों से 1500 फीट ऊपर, जहाँ ज़्यादातर लोग काँपते और दूर भागते हैं, वहां एक भारतीय सैनिक ने अफ़रा-तफ़री के बजाय शांति को चुना. जहाँ दूसरे लोग ठंड से लड़ रहे थे, वहीं उसने भक्ति के साथ लड़ाई लड़ी, एक ऐसी पूजा की जिसने देखने वालों को हैरान भी किया और प्रेरित भी किया. 

1500 फीट की ऊंचाई पर पूजा करता देखा भारतीय सैनिक

वायरल क्लिप में एक भारतीय सैनिक हुए दिख रहा है. कड़ाके की ठंड के बावजूद, सैनिक पूरी तरह से ध्यान लगाए हुए है, जो उसकी अटूट भक्ति और कमिटमेंट को दिखाता है. यह सीन भारतीय सेना के अंदर विश्वास और ड्यूटी के मेल को साफ तौर पर दिखाता है. 

 ‘हिंदू धर्म की जय’

इस क्लिप ने मुश्किल पहाड़ी हालात में सैनिक की हिम्मत और आध्यात्मिक ताकत दिखाने के लिए बहुत ध्यान खींचा है. उनके काम उनकी गहरी सांस्कृतिक जड़ों को दिखाते हैं जो हर मिशन में भारतीय सेना की लगन को प्रेरित करती रहती हैं. वीडियो में सैनिक भारत माता की जय, हिंदू धर्म की जय और गो माता की जय बोलता नजर आ रहा है. 

वायरल वीडियो देख क्या बोले फैंस?

अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रही हैं, लोग जमकर इस अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट कर लिखा, “जब तक ये वीर जवान देश की रक्षा कर रहे है, कोई भी दुश्मन हो या आतंकवादी, उनका दुस्सास उन पर काल बन कर टूट पड़ेगा. हमे भी इनकी तरह , देश मे छिपे गद्दारों और आतंकवादियो को हर तरह से खत्म करना ही होगा.”

वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “देश की रक्षा के लिए अपने कर्तव्य का पालन कर रहा है वो, पूजा नहीं कर रहा. ध्यान से देखो.”  लोगों के ये अलग-अलग विचार दिखाते हैं कि इंडियन आर्मी की भक्ति दर्शकों में कितना ज़बरदस्त इमोशनल रिस्पॉन्स पैदा करती है, जिसमें सम्मान, बहस और हैरानी का मेल होता है. 

ये इंडियन आर्मी की भक्ति को दिखाती है

आर्मी पूजा की यह वायरल क्लिप मुश्किल हालात में भी सैनिक की आस्था के प्रति ज़बरदस्त कमिटमेंट को दिखाती है. यह इंडियन आर्मी की भक्ति, सार, बहादुरी, संस्कृति और पक्की भावना को दिखाती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →