Advertisement

अचानक घर में घुस आया बाघ, बाल-बाल बची बच्चों की जान, दहशत में इलाके के लोग

बताया गया कि बाघ की लंबाई 6 से 7 फीट है. इस आधार पर इसके रॉयल बंगाल टाइगर प्रजाति के होने का अनुमान लगाया जा रहा है. रांची का यह इलाका पश्चिम बंगाल से सटा है.

25 Jun, 2025
( Updated: 25 Jun, 2025
05:18 PM )
अचानक घर में घुस आया बाघ, बाल-बाल बची बच्चों की जान, दहशत में इलाके के लोग

रांची जिले के सिल्ली प्रखंड अंतर्गत कोचो पंचायत के मारदू गांव में एक घर में बुधवार सुबह 4.30 बजे एक बाघ घुस आया है. इसे लेकर पूरे इलाके में 12 घंटे से अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है. वन विभाग की टीम बाघ के रेस्क्यू के प्रयास में जुटी है. 

घर में घुस आया बाघ

घर में बाघ के बंद होने की खबर सुनकर हजारों लोग गांव में इकट्ठा हो गए हैं. हालांकि, इस घर की 200 मीटर की परिधि में रांची सदर एसडीओ के आदेश से सुबह 11 बजे से निषेधाज्ञा लागू की गई है. जिस घर में बाघ बंद है, वह पूरन चंद महतो नामक व्यक्ति का है.

सावधानी से बची दो बच्चियों की जान 

बताया गया कि रांची के मुरी स्थित हिंडालको के कारखाने में नाइट शिफ्ट का काम करने वाले पूरन चंद अहले सुबह घर पहुंचने के बाद बकरी को बाहर निकाल रहे थे, तभी बाघ घर के अंदर दाखिल हो गया. पूरन चंद सावधानी बरतते हुए घर में मौजूद दो बच्चियों को लेकर दबे पांव जल्दी से बाहर निकले और घर के बाहर लगे लोहे के दरवाजे को बंद कर दिया. बाद में एक दीवार में सुराख कर कमरे में बैठे बाघ की आधी-अधूरी तस्वीर लेने में सफल रहा.

मौके पर पहुंची वन विभाग टीम

इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घर के बाहर मौजूद लोगों को दूर हटाया. वन विभाग ने ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान की रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया था, लेकिन यह टीम बाघ को अपने कब्जे में लेने में विफल रही.

इसके बाद वन विभाग के आला अधिकारियों ने पलामू के बेतला अभयारण्य से टीम को बुलाया है. कई अधिकारी मारदू गांव पहुंच गए हैं. बताया गया है कि विशेषज्ञों की टीम बाघ को ट्रैंक्युलाइजर के जरिए बेहोश करेगी. मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. शाम साढ़े चार बजे तक बाघ का रेस्क्यू नहीं किया जा सका है.

यह भी पढ़ें

बताया गया कि बाघ की लंबाई 6 से 7 फीट है. इस आधार पर इसके रॉयल बंगाल टाइगर प्रजाति के होने का अनुमान लगाया जा रहा है. रांची का यह इलाका पश्चिम बंगाल से सटा है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'भारतीय सेना तौकीर रजा को देगी आजादी', एक मुसलमान की मौलाना को खुली चुनौती ! Faiz Khan
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें