Advertisement

RBI New Rules : EMI पर लिया है फोन? अब समय पर किस्त नहीं चुकाई तो फोन हो सकता है लॉक!

EMI पर फोन खरीदने में सहूलियत तो है, लेकिन अगर कोई किस्त समय पर न दे तो अब परेशानी बढ़ सकती है. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) एक ऐसा नया नियम लाने की सोच रहा है, जिसमें अगर आप EMI नहीं देंगे, तो आपका फोन दूर से लॉक कर दिया जाएगा.

06 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:18 PM )
RBI New Rules : EMI पर लिया है फोन? अब समय पर किस्त नहीं चुकाई तो फोन हो सकता है लॉक!
Source: RBI

EMI Phone Rules: भारत में स्मार्टफोन हर घर की जरूरत बन चुकी है. लोग हर बजट में फोन खरीद रहे हैं, और ज़्यादातर लोग इसे EMI (किस्तों) पर लेते है. यानी थोड़ा-थोड़ा पैसा हर महीने देकर धीरे-धीरे फोन की कीमत चुकाते हैं. EMI पर फोन खरीदने में सहूलियत तो है, लेकिन अगर कोई किस्त समय पर न दे तो अब परेशानी बढ़ सकती है. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) एक ऐसा नया नियम लाने की सोच रहा है, जिसमें अगर आप EMI नहीं देंगे, तो आपका फोन दूर से लॉक कर दिया जाएगा. यानी फोन ऑन तो होगा, लेकिन चलेगा नहीं.

क्या है RBI का नया प्रस्ताव?

RBI अब अपने Fair Practices Code में बदलाव करने की तैयारी में है. इसके तहत बैंक और NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां) ऐसे फोन को रिमोटली लॉक कर सकेंगी, जो EMI पर लिए गए हों. अगर कोई ग्राहक किस्त नहीं देता, तो कंपनी उसका फोन रिमोट से बंद कर देगी, ताकि वो उसे इस्तेमाल न कर सके. फिलहाल RBI इस नियम के कानूनी, तकनीकी और नैतिक पहलुओं पर विचार कर रहा है, जिससे ये नियम सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से लागू किया जा सके.

क्यों लाना चाहती है RBI ये नियम?

देश में छोटे लोन यानी ₹1 लाख से कम के लोन बहुत तेजी से बढ़े हैं, खासकर स्मार्टफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर. लेकिन इन लोन पर EMI न चुकाने वालों की संख्या भी बढ़ी है, जिससे बैंकों और NBFC को नुकसान हो रहा है. ऐसे में ये नया नियम लाकर RBI यह सुनिश्चित करना चाहता है कि जो लोग लोन लें, वे समय पर किस्त भरें. इससे लोन देने वाली कंपनियों का जोखिम कम होगा और वे ज्यादा लोगों को आसानी से लोन देने को तैयार होंगी.

कैसे काम करेगा यह फोन लॉक करने वाला सिस्टम?

RBI यह नियम तभी लागू करेगा जब ग्राहक की पहले से सहमति ली जाएगी. यानी जब आप EMI पर फोन खरीदेंगे, तब ही आपसे पूछा जाएगा कि अगर किस्त नहीं भरी तो फोन लॉक किया जा सकता है क्या आप इसके लिए तैयार हैं? इस प्रक्रिया में ग्राहक के पर्सनल डेटा को कोई नुकसान नहीं होगा, और फोन को लॉक करने की प्रक्रिया सिर्फ डिवाइस को बंद करने तक सीमित होगी. आपके फोटो, कॉन्टैक्ट, मैसेज आदि पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यह एक संतुलित और सुरक्षित सिस्टम होगा.

कब से लागू हो सकता है यह नियम?

RBI ने 2024 में कुछ कंपनियों को फोन लॉकिंग ऐप्स से रोक दिया था, क्योंकि कुछ कंपनियों ने इसका गलत इस्तेमाल किया था. लेकिन अब, RBI फिर से इस सिस्टम को लाने की योजना बना रहा है, इस बार कड़े नियम और सुरक्षा के साथ. अभी तक कोई आधिकारिक तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि ये नियम कुछ महीनों में लागू हो सकता है.

किन लोगों पर पड़ेगा इसका असर?

अगर ये नियम लागू होता है, तो उसका असर उन सभी पर होगा जो EMI पर स्मार्टफोन या इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदते हैं. भारत में 1.16 अरब से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन हैं, और बहुत सारे लोग आज फोन से पढ़ाई, काम, ऑनलाइन पेमेंट, बैंकिंग और रोज़मर्रा की चीजें करते हैं. ऐसे में अगर किसी का फोन लॉक हो जाए, तो उसकी जिंदगी ठप हो सकती है. इसलिए कई जानकारों का कहना है कि ये नियम ग्रामीण या गरीब लोगों की डिजिटल पहुंच को प्रभावित कर सकता है और डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को थोड़ा पीछे कर सकता है.

नियम जरूरी, लेकिन संतुलन भी उतना ही जरूरी

RBI का यह कदम बैंकों और लोन कंपनियों के लिए एक सुरक्षा कवच बन सकता है, जिससे उन्हें नुकसान नहीं होगा. लेकिन साथ ही यह भी जरूरी है कि ग्राहकों को समय पर सूचित किया जाए और उनके अधिकारों की सुरक्षा हो. फोन किसी के लिए सिर्फ एक गैजेट नहीं, बल्कि दैनिक जरूरत बन चुका है. इसलिए ऐसा कोई भी नियम बहुत सोच-समझकर और पारदर्शिता से लागू होना चाहिए.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें