'बरेली से दूर रहें, नहीं बनने देंगे संभल...', मौलाना शहाबुद्दीन का सपा पर बड़ा हमला, कहा- खाली शोर मचाती है
सपा प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने से रोके जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सपा पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सलाह दी है कि प्रशासन किसी भी बाहरी तत्व को बरेली आने से रोके, बरेली को संभल नहीं बनने देंगे. उन्होंने आगे कहा कि सपा जहां जाती है सिर्फ शोर मचाती है.
Follow Us:
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बरेली के मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बरेली जाने की कोशिश कर रहे सपा प्रतिनिधिमंडल पर तगड़ा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसी भी जगह जाती है, तो वो शोर मचाती है और ढोल-नगाड़े बजाती है. आपको बता दें कि बीते दिनों प्रशासन द्वारा समाजवादी पार्टी (SP) के सांसदों की टीम को बरेली जाने से रोक दिया गया था, जिस पर बरेलवी ने प्रतिक्रिया दी है.
'सपा के दिल में नहीं हो कोई मोहब्बत और सेवा भाव'
आपको बता दें कि मौलाना रजवी ने सपा की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि इन लोगों के दिल में कोई मोहब्बत नहीं है और न ही सेवा का कोई भाव है. उन्होंने आगे कहा कि सपा वाले जानते हैं कि बरेली में अभी शांति है, लेकिन अब ये लोग आकर माहौल को अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं
'बरेली को नहीं बनने देंगे संभल'
मौलाना ने सपा को नसीहत देते हुए कहा कि ये बरेली के लोगों का स्थानीय मामला है, इसे स्थानीय लोग ही सुलझा लेंगे. मौलाना शहाबुद्दीन ने समाजवादी पार्टी के नेताओं को सीधी चेतवानी देते हुए कहा कि वे बरेली को संभल की तरह अशांत नहीं होने देंगे. इस दौरान मौलाना ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि वे बाहरी लोगों को जिले में राजनीतिक हित के लिए प्रवेश न करने दें, ताकि इलाके की शांति बरकरार रहे.
बरेली जाना चाहता था सपा प्रतिनिधिमंडल
आपको बता दें कि बरेली में बीते दिनों हुई हिंसा और बवाल के बाद सपा ने एक 14 सदस्यीय डेलिगेशन को बरेली भेजने का फैसला किया था. हालांकि प्रशासन ने समाजवादी पार्टी (SP) के प्रतिनिधिमंडल को पीड़ित परिवारों से मिलकर ज्ञापन देने से रोक दिया गया. सपा के नेता बरेली कमिश्नर और DIG से मिलकर स्थानीय स्थिति को लेकर ज्ञापन सौंपना चाहता था. इस डेलिगेशन में संभल से SP सांसद जियाउर्रहमान बर्क सहित अन्य विधायक और पार्टी के जिलाध्यक्ष शामिल थे. पुलिस ने सांसद को उनके घर पर ही रोक दिया. सांसद ने कहा कि वह अकेले भी जाकर हालात का जायजा ले सकते हैं.
इससे पहले मौलाना बरेलवी ने जुमे की नमाज से पहले बरेली के मुस्लिमों से बड़ी अपील की थी. उन्होंने कहा कि शहर में अमन-चैन है. कहीं कोई विवाद नहीं है. सभी मुसलमान भाई अमन-चैन बनाए रखें. मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने पिछले हफ्ते हुए हंगामे पर कहा, "पिछली घटना जुमे के दिन हुई थी, जो अफसोसजनक है." "बरेली शहर 'तहजीब ए तवज्जोह' और 'गंगा-यमुनी तहजीब' का गहवारा है. इस पर जो बदनुमा दाग लगा है, उसको धोने की कोशिश की जानी चाहिए और यही हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है."
मौलाना ने नमाज के बाद सीधे घर लौटने की अपील की थी
उन्होंने आगे कहा था कि, "मैं खास तौर पर मुसलमानों से अपील करता हूं कि वे जुमे की नमाज अदा करें और उसके बाद सीधे घर लौट जाएं, बिना किसी भीड़, जुलूस या प्रदर्शन का हिस्सा बने. कोई व्यक्ति या संगठन आपको बुलाता है तो उस पर ध्यान न दें. अपने कामकाज और पढ़ाई-लिखाई में लगे रहें." मौलाना रजवी ने आगे कहा, "जिला बरेली से बाहर के लोगों की बातों में न आएं. अगर कोई आपसे कुछ कहता है कि जो इसकी जानकारी प्रशासन और परिवार के लोगों को दें."
यह भी पढ़ें
उन्होंने पोस्टर विवाद को लेकर भी मुस्लिम नौजवानों से अपील की. मौलाना रजवी ने कहा, "पैगंबर मोहम्मद से मोहब्बत करिए, लेकिन पोस्टर-बैनर लेकर सड़कों पर न निकलें और नारेबाजी न करें. मोहब्बत का पैमाना दिलों में होता है, पोस्टर-बैनर लगाना और शोर मचाना यह सब दिखावा है, जबकि दिखावा पैगंबर इस्लाम की शिक्षा के खिलाफ है."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें