Advertisement

छत्तीसगढ़ को मिलेगी रक्षा उत्पादन की सौगात! रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले CM विष्णुदेव साय, हुई विशेष चर्चा

दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके निवास पर मिलने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय. इस दौरान केंद्रीय मंत्री तोखन साहू भी उपस्थित रहे. कहा जा रहा है कि इस सौजन्य मुलाकात में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है, जिसमें छत्तीसगढ़ में रक्षा क्षेत्र में विकास संबंधी विषयों पर विशेष बातचीत हुई.

Created By: केशव झा
06 Oct, 2025
( Updated: 06 Oct, 2025
05:35 PM )
छत्तीसगढ़ को मिलेगी रक्षा उत्पादन की सौगात! रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले CM विष्णुदेव साय, हुई विशेष चर्चा
Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai Meeting Rajnath Singh in Delhi

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक इस दौरान उनकी रक्षा मंत्री से छत्तीसगढ़ में रक्षा क्षेत्र में विकास संबंधी विषयों पर विशेष चर्चा हुई. साय और रक्षा मंत्री की इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.

आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार का रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर विशेष जोर है. इस कारण वो रक्षा उत्पादन को खास प्राथमिकता दे रही है और इसके औद्योगिक निर्माण संयंत्र की स्थापना का विकेंद्रीकरण किया जा रहा है. इसके तहत देश के विभिन्न राज्यों में डिफेंस सेक्टर्स के यूनिट्स लगाए जा रहे हैं ताकि इसकी कॉस्ट में भी कमी आए और उस राज्य का भी विकास और रोजगार फ्रंट पर फायदा हो. 

इसका बड़ा उदाहरण यूपी है, जहां विशेष रक्षा गलियारा बनाया जा रहा है, जिसके तहत ब्रह्मोस मिसाइल की यूनिट लखनऊ में स्थापित की गई है तो AK-203 राइफल का निर्माण अमेठी में किया जा रहा है. जाहिर है कि अगर ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ में होता है तो राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा

सीएम विष्णुदेव साय की भी यही कोशिश भी है. मिली जानकारी के मुताबिक इसी सिलसिले में उनकी मुलाकात भी हुई है. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री साय और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की छत्तीसगढ़ में रक्षा क्षेत्र में विकास की संभावनाओं और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा भी हुई. सूत्रों के मुताबिक दोनों की इस मुलाकात में राज्य में रक्षा उद्योगों की स्थापना और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर भी जोर दिया गया.

छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

गौरतलब है कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जल्द ही छत्तीसगढ़ का दौरा करने वाले हैं. वे किसान महासम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे और राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. 

पार्टी और सरकार के बड़े नेताओं से चर्चा कर रहे छत्तीसगढ़ सीएम

यह भी पढ़ें

आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय फिलहाल दिल्ली में हैं, जहां उनकी देश और पार्टी के शीर्ष नेताओं से शिष्टाचार मुलाकात भी हो रही है. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन से भी मुलाकात की है. मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है, जिसमें उन्होंने राज्य के विकास के लिए केंद्र की सहायता का आश्वासन दिया है. इस दौरान उन्होंने माओवादी गतिविधियों पर नियंत्रण और नक्सल उन्मूलन अभियान की प्रगति की भी जानकारी दी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें