Advertisement

पूर्णिया हादसे पर CM नीतीश कुमार ने जताया दुख, मृतकों के परिवार को 4 लाख का मुआवजा देने का ऐलान

पूर्णिया में वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से 4 बच्चों की मौत हो गई थी. सभी दशहरा मेला देखकर घर लौट रहे थे.

04 Oct, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
06:38 AM )
पूर्णिया हादसे पर CM नीतीश कुमार ने जताया दुख, मृतकों के परिवार को 4 लाख का मुआवजा देने का ऐलान

बिहार के पूर्णिया में हुए दुखद ट्रेन हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. यहां वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से 4 बच्चों की मौत हो गई थी. सभी दशहरा मेला देखकर घर लौट रहे थे.

CM नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा, पूर्णिया जंक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत की घटना बेहद दुखद है. इस दुर्घटना में घायल शख्स के जल्द स्वस्थ होने की कामना है. उन्होंने आगे लिखा, ‘शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है.’ 

इस दर्दनाक हादसे में जान गवानें वालों के परिवार को प्रदेश सरकार मुआवजा राशि देगी. सरकार मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी. 

कैसे हुआ हादसा? 

हादसा 3 अक्टूबर की तड़के सुबह 5 बजे हुआ. जोगबनी-कटिहार रेल खंड पर कस्बा रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग के पास यह हादसा हुआ. पुलिस के मुताबिक, मखाना की खेती में लगे पांच लड़के दशहरा मेले से पैदल लौट रहे थे और पटरियों के किनारे चल रहे थे. तभी जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस तेज रफ्तार में वहां से गुजरी और पांच लोग इसकी चपेट में आ गए. इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो घायलों को पूर्णिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में एक की मौत हो गई और एक का इलाज चल रहा है. इस हादसे के बाद सीमांचल में शोक की लहर दौड़ गई. 

हादसे में जान गंवाने वाले सभी बच्चे बनमनखी के जानकीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. इनकी पहचान सुंदर कुमार, सिंटू कुमार, जिगर कुमार और रोहित कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल का नाम कुलदीप कुमार है. 

PM मोदी ने 15 सितंबर को किया था उद्घाटन 

यह भी पढ़ें

इससे पहले 30 सितंबर को सहरसा के हटियागाछी रेलवे ढाला के पास जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस से कटकर एक बुजुर्ग की जान चली गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें