Advertisement

चलती ट्रेन में 15 से 20 लोगों ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दीपक के मामा का आरोप हैं कि हमला बसी गांव के रहने वाले राहुल बाबा और उसके साथियों द्वारा किया गया. उन्होंने ने ही दीपक की हत्या की. बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी ट्रेन के रेगुलर पैसेंजर थे, जो ग्रुप बनाकर दिल्ली आते-जाते थे.

21 Jun, 2025
( Updated: 04 Jul, 2025
11:13 AM )
चलती ट्रेन में 15 से 20 लोगों ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसमें चलती ट्रेन में 15 से 20 लोग एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए नज़र आ रहे हैं. दिल्ली से अपने घर वापस लौटते हुए युवक पर आरोपियों ने उस वक़्त तक हमला किया जब तक उसकी सांसें थम नहीं गईं.

सीट विवाद ने ली युवक की जान
ये घटना सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन की है, जिसमें सवार दीपक यादव नाम के युवक का सीट को लेकर दूसरे यात्रियों से विवाद हो गया. फखरपुर स्टेशन के पास शुरू हुआ झगड़ा धीरे-धीरे खूनी हिंसा में बदल गया. आरोपी फखरपुर से खेकड़ा स्टेशन (करीब 10 किमी) तक दीपक को लात-घूंसों और बेल्ट से पीटते रहे.

इस घटना का ट्रेन में मौजूद कुछ लोगो ने वीडियो बना लिया जिसमे कुछ लोग दीपक को बचाने की कोशिश भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं  लेकिन आरोपियों ने उन्हें धक्का देकर पीछे कर दिया.  इस बीच एक यात्री ने दीपक को पहचान लिया और तुरंत उसके परिजनों व जीआरपी को सूचना दी. जैसे ही ट्रेन खेकड़ा स्टेशन पर रुकी, सभी आरोपी ट्रेन से कूदकर भाग निकले. घायल अवस्था में दीपक को CHC लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अपने घर का एकलौता बेटा था दीपक 
दीपक यादव बागपत जिले के खेकड़ा कस्बे के मोहल्ला अहिरान के रहने वाले था. वह पिछले 15 सालों से दिल्ली के एक शोरूम में काम करता था. और हर शुक्रवार वो दिल्ली से अपने घर आता था और सोमवार सुबह वापस लौटता था.12 साल पहले दीपक की शादी सावित्री से हुई थी. उनके दो बच्चे हैं 12 साल की बेटी आयुषी और ढाई साल का बेटा अविरल. दीपक अपने परिवार का इकलौता बेटा था.

राहुल बाबा गैंग पर गंभीर आरोप
दीपक के पड़ोसियों ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था. लेकिन कुछ दिनों पहले दीपक के दोस्तों का एक अन्य ग्रुप से झगड़ा हुआ था. उस झगड़े में दीपक शामिल नहीं था, फिर भी संभवतः उसी गैंग ने दीपक को अकेला पाकर उसकी हत्या की है.

दीपक के मामा का आरोप है कि हमला बसी गांव के रहने वाले राहुल बाबा और उसके साथियों द्वारा किया गया. उन्होंने ने ही दीपक की हत्या की. बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी ट्रेन के रेगुलर पैसेंजर थे, जो ग्रुप बनाकर दिल्ली आते-जाते थे.

यह भी पढ़ें

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा हत्या का राज
जीआरपी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हो सकेगी कि दीपक की मौत किन चोटों और किस हथियार की वजह से हुई. हालांकि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है. फिलहाल चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तारी होगी .

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'भारतीय सेना तौकीर रजा को देगी आजादी', एक मुसलमान की मौलाना को खुली चुनौती ! Faiz Khan
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें