Advertisement

WhatsApp पर आया धमाकेदार कैमरा फीचर, अब अंधेरे में भी खींचें शानदार तस्वीरें

WhatsApp का यह नया नाइट मोड फीचर उन सभी यूजर्स के लिए एक तोहफा है जो रात में या कम रोशनी में फोटो लेने के शौकीन हैं. अब बिना किसी एडिटिंग ऐप या थर्ड-पार्टी कैमरे के, सिर्फ WhatsApp से ही शानदार तस्वीरें लेना संभव होगा. जैसे ही यह फीचर आपके फोन में आए, एक बार जरूर आजमाएं  फर्क खुद दिखेगा.

Image Credit: WhatsApp

WhatsApp Features: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक बार फिर यूजर्स के लिए नया और बेहद काम का फीचर लेकर आया है, जिसका इंतजार काफी समय से किया जा रहा था. इस बार अपडेट WhatsApp के कैमरा इंटरफेस से जुड़ा है, जहां अब एक नया “Night Mode” फीचर जोड़ा गया है. यह फीचर अभी एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.22.2 में रोलआउट किया गया है, लेकिन जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

क्या है यह नया नाइट मोड?

नाइट मोड फीचर खासतौर पर कम रोशनी या अंधेरे में अच्छी क्वालिटी की फोटो लेने के लिए डिजाइन किया गया है.WhatsApp ने इसे अपने इनबिल्ट कैमरे में जोड़ा है, जिससे अब यूजर्स को किसी थर्ड-पार्टी कैमरा ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह फीचर तस्वीरों की ब्राइटनेस, एक्सपोजर और डिटेल को बेहतर बनाता है, जिससे लो-लाइट में भी साफ-सुथरी और प्रोफेशनल फोटो ली जा सकेगी.

कैसे मिलेगा यह फीचर?

जब आप WhatsApp के कैमरा से फोटो लेने जाएंगे और चारों तरफ कम रोशनी होगी, तब एक चांद के आकार का आइकन स्क्रीन पर दिखेगा. यह नाइट मोड बटन है. इस आइकन पर टैप करते ही नाइट मोड एक्टिव हो जाएगा और आप बेहतर क्वालिटी की तस्वीरें ले सकेंगे. हालांकि, यह फीचर फिलहाल ऑटोमैटिक नहीं है. यानी आपको इसे मैन्युअली ऑन करना होगा.

ये कोई साधारण फिल्टर नहीं है

इस फीचर को लेकर यह बात स्पष्ट करना जरूरी है कि यह कोई साधारण इमेज फिल्टर नहीं है. यह WhatsApp कैमरे में किया गया एक सॉफ्टवेयर सुधार है, जो फोटो की ब्राइटनेस को संतुलित करता है, नॉइज को कम करता है और डिटेल को बढ़ाता है. इससे तस्वीरें ज्यादा नेचुरल और हाई क्वालिटी दिखती हैं, खासकर रात के समय या इंडोर लाइटिंग में.

यूजर्स को मिलेगा पूरा कंट्रोल

इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यूजर के पास पूरा कंट्रोल रहेगा. नाइट मोड तब ही एक्टिव होगा जब आप चाहें, और जरूरत न होने पर आप नॉर्मल मोड में फोटो ले सकते हैं. यह लचीलापन उन यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी है जो अपने कंटेंट और क्वालिटी को खुद कंट्रोल करना पसंद करते हैं.

आने वाले समय में और यूजर्स को मिलेगा फायदा

WhatsApp पहले भी अपने कैमरे में इमोजी, स्टिकर्स, फिल्टर्स जैसी सुविधाएं जोड़ चुका है, लेकिन यह नाइट मोड फीचर यूजर्स के लिए एक बड़ा सुधार माना जा रहा है. आने वाले हफ्तों में यह अपडेट और ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा, जिससे सबको इसका फायदा मिल सके.


WhatsApp का यह नया नाइट मोड फीचर उन सभी यूजर्स के लिए एक तोहफा है जो रात में या कम रोशनी में फोटो लेने के शौकीन हैं. अब बिना किसी एडिटिंग ऐप या थर्ड-पार्टी कैमरे के, सिर्फ WhatsApp से ही शानदार तस्वीरें लेना संभव होगा. जैसे ही यह फीचर आपके फोन में आए, एक बार जरूर आजमाएं  फर्क खुद दिखेगा.

Advertisement

Advertisement