Advertisement

दुनिया के सबसे 'अच्छे और दयालु जज' Frank Caprio का निधन, आखिरी Video सबको रूला देगी

अमेरिका के जज फ्रैंक कैप्रियो का निधन हो गया है. कैप्रियो को दुनिया का सबसे अच्छा और दयालु जज कहा जाता था, सोशल मीडिया पर उनकी कई वीडियो वायरल हो चुकी हैं. वहीं फ्रैंक कैप्रियो का आखिरी वीडियो हर किसी को इमोशनल कर देगा.

21 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
03:17 PM )
दुनिया के सबसे 'अच्छे और दयालु जज' Frank Caprio का निधन, आखिरी Video सबको रूला देगी

दुनिया के सबसे अच्छे जज" के रूप में मशहूर अमेरिका के जज फ्रैंक कैप्रियो का बुधवार को निधन हो गया. वो 88 साल के थे. रोड आइलैंड के प्रोविडेंस म्यूनिसिपल कोर्ट में सेवारत श्री कैप्रियो को उनकी दयालुता और निष्पक्षता के लिए जाना जाता था, जिसे एमी पुरस्कार के लिए नामांकित शो कॉट इन प्रोविडेंस में दिखाया गया था. 


किस बीमारी से जूझ रहे थे फ्रैंक कैप्रियो 

फ्रैंक कैप्रियो के आधिकारिक फेसबुक पेज पर उनके निधन की जानकारी दी गई थी. बयान में लिखा था: "जज फ्रैंक कैप्रियो का 88 वर्ष की आयु में अग्नाशय के कैंसर से लंबी और साहसी लड़ाई के बाद शांतिपूर्वक निधन हो गया.” उनके बेटे ने भी इस खबर की पुष्टि की. 

फ्रैंक कैप्रियो लंबे समय से पैंक्रियाटिक कैंसर से लड़ थे. उन्होंने पहली बार 2023 में  कैंसर होने की घोषणा की थी, और बताया था कि उनका रोड आइलैंड और बोस्टन, मैसाचुसेट्स में इलाज चल रहा था.


म्यूनिसिपल कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया

बता दें कि  फ्रैंक कैप्रियो ने 1985 से 2023 में अपनी सेवानिवृत्ति तक प्रोविडेंस म्यूनिसिपल कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया.  अपनी दयालुता के लिए जाने जाने वाले, उन्होंने अक्सर प्रतिवादियों को दूसरा मौका दिया और सहानुभूति के साथ व्यवहार किया, जिससे उन्हें "दुनिया के सबसे अच्छे जज कहा जाता है. कैप्रियो को लोग दुनिया का सबसे दयालु जज कहते थे. उनका मानना था कि न्याय में दया और इंसानियत जरूर होनी चाहिए.

सोशल मीडिया पर फ्रैंक कैप्रियो के कई वीडियो वायरल 

फ्रैंक कैप्रियो के इंसानियत भरे फैसलों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहे हैं. वो ऐसे जज थे, जिन्होंने कई बार ग़रीब परिवारों के चालान माफ किए और लोगों का हौसला बढ़ाया. फ्रैंक कैप्रियो के इंस्टाग्राम पर 34 लाख फॉलोअर्स हैं, इतना ही नहीं उनके वीडियो को ऑनलाइन अरबों बार देखा गया है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक बुजुर्ग पिता का चालान माफ करते दिख रहे हैं, ये वीडियो काफी इमोशनल करने वाला है. 

वहीं एक दूसरा वीडियो जो वायरल हो रहा है, उसमें दिखाया गया है कि फ्रैंक कैप्रियो, माता-पिता के केस सुनने के लिए बच्चों को बुलाते थे.

 

 

फ्रैंक कैप्रियो का आखिरी वीडियो

फ्रैंक कैप्रियो ने हाल ही में इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने वीडियो में अपनी तबीयत के बारे में बात की थी और लोगों से प्रार्थना करने की अपील की थी. वीडियो में उन्होंने ने कहा था, "पिछले साल मैंने आपसे मेरे लिए प्रार्थना करने को कहा था, और यह बिलकुल ज़ाहिर है कि आपने ऐसा किया भी क्योंकि मैं एक बहुत ही मुश्किल दौर से गुज़रा हूँ, दुर्भाग्य से, मुझे एक झटका लगा है. मैं फिर से अस्पताल में हूँ.”

उन्होंने आगे कहा, "अब मैं फिर से आपके पास आ रहा हूँ और आपसे विनती कर रहा हूँ कि आप मुझे एक बार फिर अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें. इसलिए मैं आपसे फिर से विनती करता हूँ कि अगर आप मुझे अपनी प्रार्थनाओं में याद नहीं रख सकते, तो ज़रूर करें. मैं प्रार्थना की शक्ति में बहुत विश्वास करता हूँ. मुझे लगता है कि ऊपर वाला हम पर नज़र रखे हुए है. इसलिए कृपया मुझे याद रखें.”


रोड आईलैंड में कैप्रियो के सम्मान में हुआ ये काम

बता दें कि फ्रैंक कैप्रियो का जन्म अमेरिका के रोड आईलैंड में हुआ था. रोड आईलैंड के गवर्नर डैन मैकी ने उन्हें राज्य का असली खजाना बताया था. राज्य में उनके सम्मान में झंडे आधे झुका दिए गए हैं, कैप्रियो पारिवारिक जीवन में भी बेहद समर्पित थे. परिवार ने कहा कि वो एक अच्छे पति, पिता, दादा और परदादा के रूप में याद किए जाएंगे. कैप्रियो की दयालुता और इंसानियत की मिसाल हमेशा याद रखी जाएगी. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें