Advertisement

iPhone में आएंगे नए सेफ्टी अलर्ट, भूकंप और दूसरे खतरों की पहले मिलेगी चेतावनी

iPhone App: किसी भी इमरजेंसी या आपात स्थिति में लोगों को तुरंत अलर्ट भेजा जा सके ताकि वे समय पर सही कदम उठा सकें. यह फीचर फिलहाल डेवलपर बीटा वर्जन में देखा गया है, यानी अभी इसे टेस्ट किया जा रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो आने वाले कुछ हफ्तों में इसे सभी iPhone यूजर्स तक पहुंचा दिया जाएगा.

Image Source: Social Media

iPhone App: ऐप्पल अपने यूजर्स की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए एक नया “Enhanced Safety Alert” सिस्टम लाने की तैयारी में है. यह फीचर जल्द ही iOS 26.2 अपडेट में आने वाला है. इसका मकसद यह है कि किसी भी इमरजेंसी या आपात स्थिति में लोगों को तुरंत अलर्ट भेजा जा सके ताकि वे समय पर सही कदम उठा सकें. यह फीचर फिलहाल डेवलपर बीटा वर्जन में देखा गया है, यानी अभी इसे टेस्ट किया जा रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो आने वाले कुछ हफ्तों में इसे सभी iPhone यूजर्स तक पहुंचा दिया जाएगा.

कैसे काम करेगा नया फीचर

अभी तक iPhone पर सरकार और इमरजेंसी एजेंसियों द्वारा भेजे जाने वाले AMBER Alerts, Public Safety Alerts और Test Alerts ही आते थे. लेकिन अब इस नए सिस्टम में और भी तरह के अलर्ट जोड़े जाएंगे, जैसे भूकंप (Earthquake Alerts) और गंभीर खतरे (Imminent Threat Alerts) के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन मिलेंगे. सबसे खास बात यह है कि हर अलर्ट के लिए अलग साउंड टोन होगी, ताकि यूजर तुरंत पहचान सके कि यह सामान्य नोटिफिकेशन नहीं बल्कि इमरजेंसी मैसेज है. इससे आपात स्थिति में तेजी से प्रतिक्रिया देना आसान होगा.

यूजर्स को मिलेगा ज्यादा कंट्रोल

  • नए अपडेट के बाद यूजर्स को अपने अलर्ट पर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा.
  • अब वे सेटिंग्स में जाकर यह तय कर पाएंगे कि कौन-कौन से अलर्ट उन्हें चाहिए और किनके लिए आवाज़ कैसी हो.
  • साथ ही, रीजनल प्रीसिजन (Regional Precision) का फीचर भी जोड़ा गया है, यानी अगर आप किसी ऐसे इलाके में रहते हैं जहां प्राकृतिक आपदाएं ज़्यादा आती हैं, तो आपके अलर्ट और भी सटीक होंगे.

लोकेशन शेयर करने का नया प्राइवेसी ऑप्शन

ऐप्पल ने इसमें एक नया प्राइवेसी ऑप्शन भी दिया है, इससे यूजर चाहें तो अपनी लोकेशन ऐप्पल के साथ शेयर कर सकते हैं. इसका फायदा यह होगा कि कंपनी आपके आस-पास की स्थिति के हिसाब से इमरजेंसी अलर्ट भेज सकेगी.
इससे अलर्ट की स्पीड और सटीकता (accuracy) दोनों बेहतर हो जाएंगी. यानी अगर किसी इलाके में भूकंप या कोई अन्य खतरा है, तो उसी एरिया के लोगों को तुरंत अलर्ट मिल जाएगा.

ऐप्पल ले रही है यूजर्स से फीडबैक

फिलहाल यह फीचर केवल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. ये यूजर इसे टेस्ट कर रहे हैं और ऐप्पल को फीडबैक दे रहे हैं ताकि कंपनी इसे और बेहतर बना सके. बीटा यूजर्स इस फीचर को सेटिंग्स  नोटिफिकेशन सेक्शन में जाकर एक्टिवेट कर सकते हैं.

एंड्रॉयड में पहले से है ऐसा फीचर

दरअसल, एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में Earthquake Alert फीचर पहले से मौजूद है. गूगल ने यह सिस्टम 2020 में शुरू किया था. तब से लेकर अब तक यह दुनिया भर में 2000 से ज्यादा भूकंपों का पता लगा चुका है. 2023 में, इसने फिलीपींस में आए 6.7 तीव्रता वाले भूकंप की पहचान की थी और करीब 25 लाख लोगों को अलर्ट भेजकर उन्हें सुरक्षित जगह जाने की चेतावनी दी थी.

क्या होगा फायदा

इस अपडेट से ऐप्पल का पूरा रियल-टाइम इकोसिस्टम और मजबूत हो जाएगा. जहां कहीं प्राकृतिक आपदाएं या गंभीर हालात होते हैं, वहां के लोगों को तुरंत अलर्ट और सही जानकारी मिलेगी. इससे ज़रूरी समय पर जान बचाने में मदद मिलेगी.

Advertisement

Advertisement

LIVE