Advertisement

अब बोलकर चलेगा कंप्यूटर, इशारों से खुलेगी फाइल, माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा खुलासा

अगर आप अब भी माउस और कीबोर्ड पर टाइप करने में लगे हैं, तो तैयार हो जाइए, आने वाले समय में कंप्यूटर को सिर्फ देखकर और बोलकर चलाना आम बात होगी.

Image Credit:Windows 2030 Vision

Windows 2030 Vision: क्या आपने कभी सोचा है कि कंप्यूटर को सिर्फ बोलकर, इशारा करके या आंखों से देखकर चलाया जा सकता है? अब यह कोई सपना नहीं रहा. माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में "Windows 2030 Vision" नाम से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि 2030 तक कंप्यूटर का इस्तेमाल पूरी तरह से बदल जाएगा.आने वाले कुछ सालों में आपको माउस या कीबोर्ड की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. आप सिर्फ अपनी आवाज़ से कहेंगे  "डॉक्यूमेंट खोलो", और वो अपने आप खुल जाएगा. आप अपनी उंगली से इशारा करके फाइलें इधर-उधर मूव कर पाएंगे, और आपकी नजर जिस विंडो पर होगी, वो एक्टिव हो जाएगी. यानी कंप्यूटर अब आपको समझेगा, आपकी तरह काम करेगा और आपके इशारों पर चलेगा.

AI बनेगा आपका पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड

माइक्रोसॉफ्ट सिर्फ काम आसान नहीं कर रहा, बल्कि आपकी डिजिटल सुरक्षा को भी बेहतर बना रहा है. कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में हर कंप्यूटर यूज़र के पास उसका पर्सनल AI सिक्योरिटी असिस्टेंट होगा.ये AI असिस्टेंट पूरे दिन और रात आपके सिस्टम की निगरानी करेगा. अगर कोई साइबर अटैक, वायरस, या संदिग्ध लिंक आता है, तो AI तुरंत एक्शन लेगा. यह असिस्टेंट आपसे बात भी कर सकेगा,  जैसे "यह वेबसाइट सुरक्षित नहीं है", या "इस ऐप को अपडेट करना चाहिए."आपको यह भी सलाह मिलेगी कि कौन-सी फाइल को सुरक्षित रखना है, कहां रिस्क है, और क्या ब्लॉक करना जरूरी है. इससे आपकी डिजिटल लाइफ ज्यादा सेफ और स्मार्ट बन जाएगी.

 कंप्यूटर नहीं, अब डिजिटल साथी बनेगा Windows

माइक्रोसॉफ्ट इस नई तकनीक को बनाने के लिए अरबों डॉलर खर्च कर रहा है. उनका सपना है कि Windows सिर्फ एक ऑपरेटिंग सिस्टम न रहे, बल्कि एक भरोसेमंद डिजिटल दोस्त बन जाए. भविष्य में Windows ऐसा सिस्टम होगा जो आपके साथ सोच सकेगा, आपकी जरूरत समझेगा और आपकी सुरक्षा करेगा। यह न केवल ऑफिस का काम आसान बनाएगा, बल्कि पर्सनल लाइफ में भी टेक्नोलॉजी को एक नया अनुभव देगा.

 आने वाला है डिजिटल बदलाव का दौर

"Windows 2030 Vision" के जरिए जो झलक दिखाई गई है, वह इस बात का संकेत है कि हमारा डिजिटल जीवन पूरी तरह बदलने वाला है। जैसे स्मार्टफोन ने हमारी जिंदगी बदल दी थी, वैसे ही यह नई तकनीक भी हमारे काम करने, सीखने और सोचने के तरीके को बदल देगी.अगर आप अब भी माउस और कीबोर्ड पर टाइप करने में लगे हैं, तो तैयार हो जाइए, आने वाले समय में कंप्यूटर को सिर्फ देखकर और बोलकर चलाना आम बात होगी.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →