''QR कोड से नफरत है" - एलन मस्क के बयान से ट्विटर पर छिड़ी गरमागरम बहस, क्या टेक्नोलॉजी की दुनिया में आने वाला है कोई नया इनोवेशन?
Elon Musk: एलन मस्क अक्सर अपने बयानों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाते हैं. इस बार उन्होंने QR कोड से जुड़ी अपनी नापसंदगी को लेकर एक ऐसा बयान दिया, जिसने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी
Follow Us:
Elon Musk QR Code Controversy: टेस्ला और X (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क अक्सर अपने बयानों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाते हैं. इस बार उन्होंने QR कोड से जुड़ी अपनी नापसंदगी को लेकर एक ऐसा बयान दिया, जिसने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी. मस्क ने X पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि वे कभी भी QR कोड वाले मेन्यू से खाना ऑर्डर नहीं करेंगे. बस फिर क्या था, लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कुछ लोग मस्क की बात से सहमत नजर आए, तो कुछ ने QR कोड को सुविधाजनक बताया.
QR कोड रेस्तरां के लिए सस्ता, लेकिन मस्क को झंझट भरा लगता है
आजकल बहुत से रेस्तरां मेन्यू कार्ड की जगह QR कोड का इस्तेमाल करते हैं. ग्राहक उस कोड को अपने मोबाइल से स्कैन करके मेन्यू देख सकते हैं और ऑर्डर भी कर सकते हैं. इससे कागज छापने की जरूरत नहीं पड़ती और जब चाहे तब मेन्यू अपडेट किया जा सकता है. ये तरीका होटल वालों के लिए आसान और सस्ता है. मगर एलन मस्क को यह तरीका पसंद नहीं. उन्हें लगता है कि हर बार मोबाइल निकालकर स्कैन करना और फिर मेन्यू देखना एक तरह की झंझट है. शायद मस्क को टेक्नोलॉजी तब पसंद है जब वो और भी आसान हो.
सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए मजेदार सुझाव
मस्क के इस बयान के बाद X पर लोगों ने खूब मजेदार बातें कहीं. एक यूजर ने तो सुझाव दे डाला कि अगर मस्क को QR कोड पसंद नहीं, तो वह एक ऐसा सिस्टम बना सकते हैं जिसमें ग्राहक सिर्फ बोलकर ऑर्डर दे सकें. यानी "वॉइस मेन्यू" जैसा कुछ. कुछ ने मजाक में कहा कि मस्क जल्द ही "Grōk Voice Menu" नाम की कोई नई टेक्नोलॉजी ला सकते हैं. वहीं, कुछ लोगों ने QR कोड को थोड़ा सुंदर बनाने की सलाह दी, जैसे उसमें इमोजी या डिजाइन जोड़कर उसे देखने में अच्छा बनाया जाए.
कोई QR कोड का फैन, कोई परेशान लोगों का आया मिक्स रिएक्शन
मस्क की बात पर लोगों की राय बंटी हुई दिखी. कुछ लोगों ने कहा कि QR कोड तो बहुत ही बढ़िया चीज़ है. इससे मेन्यू को जब चाहे अपडेट किया जा सकता है और पेपर वेस्ट भी नहीं होता. लेकिन दूसरी तरफ, कुछ लोगों ने मस्क की बात का समर्थन करते हुए कहा कि हर जगह QR कोड देखना अब बोरिंग हो गया है. एक यूजर ने तो यह भी कहा कि "जब मैं अपने फोन पर ही वेबसाइट खोल रहा हूं, तो उसी फोन से QR स्कैन कैसे करूं?" यानी, एक ही डिवाइस से दोनों काम करना मुश्किल हो जाता है.
क्या मस्क अब कुछ नया लेकर आएंगे?
अब लोगों को इस बात में दिलचस्पी है कि मस्क क्या QR कोड के खिलाफ कोई नई टेक्नोलॉजी लाएंगे? मस्क पहले भी ऐसी कई चीजों को नापसंद करके उनका नया और बेहतर विकल्प पेश कर चुके हैं. ऐसे में सभी की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या वो वाकई इस “QR कोड की नफरत” को किसी नए इनोवेशन में बदलेंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement