कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी पर्सनल चैट्स! WhatsApp पर ऐसे लगाएं लॉक
WhatsApp का नया चैट लॉक फीचर आपकी चैटिंग को एक नई सुरक्षा की परत देता है. अब आप अपनी सबसे महत्वपूर्ण और निजी बातचीत को सुरक्षित रख सकते हैं, ताकि कोई भी बिना आपकी मंजूरी के उसे न पढ़ सके.
Follow Us:
WhatsApp Features: आज के डिजिटल जमाने में हमारी बातचीत केवल शब्दों तक सीमित नहीं रही. हमारी चैटिंग एप्स जैसे WhatsApp में हमारे निजी खयाल, भावनाएं और कई बार बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां भी होती हैं. इसलिए यह बहुत जरूरी हो गया है कि हम अपनी प्राइवेट चैट्स को सुरक्षित रखें. WhatsApp ने इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए नया चैट लॉक फीचर लॉन्च किया है, जो आपकी खास चैट्स को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है.
चैट लॉक फीचर क्या है?
WhatsApp का यह नया फीचर आपको अपनी किसी भी खास चैट या ग्रुप को पासवर्ड या फिंगरप्रिंट जैसे बायोमेट्रिक लॉक के जरिए सुरक्षित करने की सुविधा देता है. मतलब यह कि अब सिर्फ WhatsApp ऐप को लॉक करना ही काफी नहीं, आप अपनी सबसे निजी बातचीत को अलग से लॉक कर सकते हैं. इससे अगर कोई आपका फोन उठा भी ले और WhatsApp खोल भी ले, तब भी वह आपकी लॉक की हुई चैट नहीं देख पाएगा.
WhatsApp चैट लॉक कैसे करें?
यह फीचर इस्तेमाल करने में बहुत आसान है. आपको सबसे पहले उस व्यक्ति या ग्रुप की चैट खोलनी होगी जिसे आप लॉक करना चाहते हैं. फिर ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स वाले मेनू पर टैप करें और वहां से ‘Chat Lock’ ऑप्शन चुनें. अब आप फिंगरप्रिंट या पासवर्ड सेट कर सकते हैं.एक बार चैट लॉक हो जाए तो वह चैट आपकी सामान्य चैट लिस्ट से हटकर एक अलग सेक्शन में चली जाती है, जिसका नाम होता है ‘Locked Chats’. इस सेक्शन को खोलने के लिए भी आपको बायोमेट्रिक या पासकोड की जरूरत होती है.
इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत क्या है?
इस फीचर की सबसे बड़ी बात यह है कि यह पूरी तरह डिस्क्रीट यानी गुप्त रहता है. मतलब यह कि जब कोई आपका फोन लेकर WhatsApp खोलता है, तो उसे यह पता नहीं चलता कि आपने कोई चैट लॉक की हुई है. साथ ही, लॉक की गई चैट की नोटिफिकेशन भी छुप जाती हैं, इसलिए कोई आपके फोन की स्क्रीन पर संदेश का कंटेंट नहीं देख पाएगा. इस तरह आपकी निजी बातें और चैट पूरी तरह सुरक्षित रहती हैं, बिना किसी शक के.
क्यों है यह फीचर जरूरी?
आजकल अक्सर हमारा फोन दोस्तों, परिवार या ऑफिस के लोगों के हाथ में भी चला जाता है. ऐसे में अगर आपकी निजी और संवेदनशील चैट्स किसी और के सामने आ जाएं, तो यह आपकी प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा हो सकता है. खासकर उन लोगों के लिए जो फोन शेयर करते हैं या छोटे बच्चों को मोबाइल देते हैं, यह फीचर बेहद उपयोगी साबित हो सकता है. अब बिना आपकी अनुमति के कोई आपकी निजी बातें पढ़ नहीं पाएगा.
यह भी पढ़ें
WhatsApp का नया चैट लॉक फीचर आपकी चैटिंग को एक नई सुरक्षा की परत देता है. अब आप अपनी सबसे महत्वपूर्ण और निजी बातचीत को सुरक्षित रख सकते हैं, ताकि कोई भी बिना आपकी मंजूरी के उसे न पढ़ सके.अगर आप भी अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित हैं, तो इस फीचर का इस्तेमाल जरूर करें और अपने WhatsApp अनुभव को और भी सुरक्षित बनाएं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें