Advertisement

Google Chrome: सरकार ने दी चेतावनी, अगर आपके डिवाइस में है गूगल क्रोम, तो हो सकता है भारी फ्रॉड, जल्द हो जाएं सतर्क

Google Chrome: केंद्र सरकार की एमेर्जेंसी सिक्योरिटी विंग इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT -IN ) ने गूगल के वेब ब्राउज़र में खामी की वजह से यूजर्स को निजी डाटा हैकर्स लें सकता है और बहुत बाद ही फ्रॉड कर सकता है।
Google Chrome: सरकार ने दी चेतावनी, अगर आपके डिवाइस में है गूगल क्रोम, तो हो सकता है भारी फ्रॉड, जल्द हो जाएं सतर्क
Photo by:  Google

Google Chrome: आज के ज़माने में इंटरनेट और टेक्नोलॉजी जितना फायदेमंद है उतना ही रिस्क से भरा है। हमें अभी कुछ भी जानकारी निकालनी होती है तो हम तुरंत गूगल करते है। गूगल करते ही हमें सारी जानकारी झट से मिल जाती है।जहा कुछ अच्छा होता वहा कुछ बुरा भी होता ही है।  वैसे ही अब गूगल क्रोम को लेकर सरकार ने चेतावनी जारी की है।केंद्र सरकार की एमेर्जेंसी सिक्योरिटी विंग इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT -IN ) ने गूगल के वेब ब्राउज़र में खामी की वजह से यूजर्स को निजी डाटा हैकर्स लें सकता है और बहुत बाद ही फ्रॉड कर सकता है।  आइए जानते है इस खबर की विस्तार से ........

सरकार ने दी चेतावनी (Google Chrome)

CERT -IN ने यूजर्स को वार्निंग करते हुए बताया की हैकर्स क्रोम ब्राउज़र में आयी इस खामी का फायदा उठाकर यूजर्स के लैपटॉप, कंप्यूटर या फिर स्मार्टफोन को रिमोटिल एक्सेस कर सकते है। सिर्फ इतना ही नहीं हैकर्स अपने कोर्ड्स का इस्तेमाल करके ऐप को क्रेश तक कर सकते है। साफ़तौर पर कहे तो अगर हैकर्स आपके फ़ोन में आ गया तो जितने भी ऐप है आपके फ़ोन के अंदर मौजूद उनको क्रेश / खत्म कर सकता है।  ताकि आपको यूज करने में दिक्कत आये। 

वहीं इमरजेंसी टीम ने ये भी बताया की windows ,macOS ,और Linux ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करने वालो को सबसे ज्यादा खतरा है। इस वक्त कम से कम दुनियाभर में 70 प्रतिशत यूजर्स क्रोम का इस्तेमाल करते है। इस ब्राउज़र को एंड्रॉइड के साथ iOS में भी इस्तेमाल होता है। यही नहीं ,PC यूजर्स भी इसका भरपूर इस्तेमाल करते है।  

इन तरीकों से बचें (Google Chrome)

  1. इस परेशानी से बचने के लिए यूजर को सबसे पहले अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र का लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना होगा। 
  2. यूजर्स अपने कम्यूटर या फिर स्मार्टफोन में इस ब्राउज़र को आसानी से अपडेट कर सकते है।
  3. गूगल अपने ब्राउज़र की खामी को नए अपडेट में दूर करता है।
  4. Andriod या iOS यूजर अपने गूगल क्रोम ऐप को अपडेट करने के लिए ऐप स्टोर में जाए और उसका लेटेस्ट वर्जन को चेक करें।
  5. लेटेस्ट अपडेट उपलब्ध होने पर उसे उसे तुरंत डाउनलोड करें और उसे तुरंत लांच करें।
  6. ऐसा करने से ब्राउज़र लेटेस्ट अपडेट के साथ अपडेट हो जाएगा।
  7. PC यूजर को ब्राउज़र अपडेट करने के लिए गूगल क्रोम को ओपन करना होगा।
  8. इसके बाद ऊपर की तरफ राइट साइड तीन बने डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग में जाना होगा।
  9. फिर इसके बाद अबाउट क्रोम पर क्लिक करके नया अपडेट चेक करें और उपलब्ध होने पर डाउनलोड करें।
  10. फिर इसके बाद दोबारा गूगल क्रोम ब्राउज़र लॉच करें।
  11. फिर ऐसा करने से आपके डिवाइस में गूगल क्रोम अपडेट हो जाएगा।
Advertisement

Related articles

Advertisement